घर को साफ सुंदर रखना कौन नहीं चाहता लेकिन काम इतने ज्यादा हो जाते हैं चाहते हुए भी इन कामों के लिए टाइम ही नहीं निकाल पाते हैं अगर मेड से भी करवाएं तो वो भी मेहनत वाले काम तो नहीं करना चाहती।
आखिर क्या करें सफाई नहीं रखेंगे तो नया सा दिखने वाला बाथरूम और किचन पुराना सा लगने लगता है काश कोई ऐसा तरीका हो इन गंदे मैले फर्श की सफाई आसानी से हो जाए तो बस ये पोस्ट आप ही के लिए है।
अगर ऐसा कुछ सोच रहे हैं तो आपका काम हो जाएगा अब बड़ी आसानी से वो कैसे चलिए देखते हैं किचन की टाइलें अभी तो नई बनी है लेकिन बाद मे गंदी हो गई है ना मैली दिखने लगी हैं इनकी सफाई कैसे हो ये कॉर्नर्स तो इतने गंदे हो जाते हैं।
ऐसे लगता है कितना पुराना है कितनी मिट्टी है अब इनकी सफाई आसानी से तो नहीं हो सकती तो चलिए कुछ ऐसा सलूशन सीखते हैं जिससे ये किचन की सफाई बड़ी आसानी से हो जाए और तो और बताओ कैसे हो चलो चलते हैं कुछ नया सा करने।
एक्सपायर्ड इनो
चलिए यहां पर मैं आपको दिखाती हूं मुझे क्या-क्या चाहिए सबसे पहला इंग्रेडिएंट्स चाहिए एक्सपायर्ड इनो जैसे कि हम कोल्ड ड्रिंक यूज करते हैं एक्सपायर्ड हो जाता है उसको भी यूज कर सकते हैं या फिर इनो को यूज कर सकते हैं।
और आपके पास इनो नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत ही नहीं हमारे पास है ना मीठा सोडा सबसे पहले थोड़ा सा पानी चाहिए उसमें हम इनो डाल देते हैं यह इनो थोड़ा सा एक्टिव है पर कभी-कभी कई बार मैं ऐसा भी यूज कर करती हूं।
जो कि एक्टिव नहीं होता है यह एक्चुअली एक्सपायर्ड है तो मुझे खाने में डालने का मन नहीं कर रहा था अब बारी आती है कोई भी आप डिश वॉश ले लीजिए या ड्राई कोई भी सर्फ जिससे हम कपड़े वगर धोते हैं वो ले लीजिए।
आज मेरे पास ड्राई सर्फ नहीं था तो मैंने लिक्विड डिटर्जेंट ले लिया है और ये मैंने क्लीनिंग वाला जो फर्श क्लीनिंग वाला होता है हार्पिक भी ले सकते हो कोई भी टाइप का ले सकते हो ऐसा कुछ भी नहीं है एक स्क्रबर ले लीजिए।
जो कि बहुत ज्यादा तो हार्ड ना हो लेकिन ऐसा भी ना हो कि बिल्कुल स्पंज की तरह तो चलिए शुरू करते हैं अपने काम को जहां-जहां आपको लग रहा है कि टाइलें बहुत गंदी हो गई है चाहे वो बाथरूम की हो चाहे वो किचन की हो आप उसे हल्के हाथ से रब करते जाइए।
और ये सारा सलूशन लगाते जाइए मैंने कहा ना आपको बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है कि अगर इनो ना है तो फिर क्या करें मीठा सोडा आप अच्छी क्वांटिटी में ले सकते हो और पूरा फर्श जितना बड़ा है उतना बड़ा आप उतना ज्यादा आप डीआई वाई इसको बना लीजिए सलूशन को।
सब पर एक तरफ लगा लीजिए हल्के से रगड़ने की जरूरत नहीं है बस हल्का सा रब करते जाइए और लगाते जाइए जब हम खुद काम करने लगते हैं ना तो हमारे साथ मेड भी काम करने लगती हैं।
अगर हम खुद लापरवाही करते हैं ना तो मेड भी कभी नहीं शुरू करती है किसी भी काम को यह आप सभी जानते हो तो उनकी हेल्प करवा के ही सही उन्हें कोई अच्छा सलूशन देके ही सही काम तो कराना ही पड़ेगा ना।
ऐसा ही कुछ मैं भी करती हूं ऐसे ही उसी को सादे पानी से आपने घिसना है और पूरे ही किचन मे या जहां भी आप लगाना चाहे लगा दीजिए। आज मुझे भी बहुत आश्चर्य लगा मैंने भी देख ही नहीं पाए थे जब मैंने देखे यह दाग तो मुझे बहुत ज्यादा खराब लगा।
और मैंने सोचा मैं एक पोस्ट ही बना लेती हूं अपने लिए घर तो साफ कर ही रही हूं तो यह परेशानी तो हम सभी के लिए ही होती है कॉमन होती है तो क्यों ना इसे इस तरीके से हम साफ करें बड़ी ही आसानी से किचन हो बाथरूम हो क्लीन हो जाता है इसी सलूशन से।
अब मैंने जिस तरीके से लगाया ना उसी तरीके से मेरी मेड से भी इस तरीके से मैंने लगवाया अब बारी आती है मैंने उसको दिखाया कि इस तरीके से कपड़े को हम पानी से पोंछते हैं ना पोंछे को उसको आप उसी तरीके से अब पोंछते जाइए अपनी टाइल्स या फर्श को।
कोई ब्रश वगैरह एक्स्ट्रा लगाने की जरूरत नहीं है बस दो-तीन बार पोचना पड़ेगा क्योंकि काफी सारा इसमें लिक्विड हो गया ना डिटर्जेंट तो कोई गिर ना जाए इसलिए ध्यान से आपको अच्छे से दो-तीन बार पोछना होगा बार-बार पानी से खंगाल के एक बार पोंछ लीजिए।
बिल्कुल फर्श चमक जाएगा और आप सोचोगे यह काम जो इतना कठिन था वह आसान कैसे हो गया बिल्कुल हो गया यह देखिए और बैक्टीरिया फ्री भी रखना चाहिए हमें अपने घर को जैसे कि घर में अगर छोटे बच्चे हैं तब तो हमें इन बातों का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।
बच्चे खिलौने से खेलते हैं अगर हमारा फर्श गंदा हुआ तो फिर बच्चों को बड़ी दिक्कत होगी जल्दी बीमार पड़ेंगे तो हमें घर को साफ रखने की हमेशा आदत रखनी चाहिए इसी तरीके से आपको अपने बाथरूम में भी यही डीआई वाई लगा देनी है।
बाथरूम की टाइले वैसे तो ज्यादा गंदी होती ही नहीं होंगी लेकिन पर फिर भी अगर कुछ 15-20 दिन ध्यान ना दो तो यह कोने वगर खराब हो जाते हैं कुछ दाग परमानेंट होते हैं जो कि सीमेंट के होते हैं हो सकता है वह साफ ना हो।
लेकिन बाकी के जो दाग होते हैं वह साफ बड़े अच्छे से हो जाते हैं थोड़ा-थोड़ा पानी लगाते हुए आप साफ कीजिए कोई तेजाब या कुछ और लगाने की जरूरत नहीं है ये चीजें जो है ना जो मैंने यूज़ की है इनसे हमारे हाथों में कोई हार्मफुल प्रॉब्लम नहीं आएगी तो आप यह यूज कर सकते हो।
अगर आपने कोई हार्पिक यूज किया है तो हाथों में ग्लव्स भी डाल सकते हो और इनके लिए भी अगर आप चाहे तो हाथों में ग्लव्स डाल सकते हो चॉइस आपकी है अपनी-अपनी इच्छा होती है और सेंसिटिव स्किन के ऊपर भी होता है।
तो इस तरीके से मेरा किचन बाथरूम दोनों ही चमक गए और सिर्फ ये डीआई वाई मिनटों में बन गया और कोई ऐसा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है मैंने आपको शुरू में ही कह दिया था कि अगर एक्सपायर्ड इनो है तो यूज करो वरना ₹9 भी क्यों खर्च करने हैं।
हमारे पास मीठा सोडा है ना उसको आप यूज कीजिए वो बहुत आसानी से सस्ता सा हमारे घर में मिल जाता है और बस डिटर्जेंट डालिए जो भी आप घर में यूज करते हो ड्राई या लिक्विड और उसके बाद फिर आप थोड़ा सा फर्श क्लीनर जो होता है वो यूज कर लीजिए।
बस इस तरीके से आपका किचन है बाथरूम है दीवारें हैं हर चीज चमक उठेंगी तो सीखा ना आपने वो रगड़ने का काम ही नहीं है बस थोड़ा सा लगा लीजिए थोड़ी देर छोड़ दीजिए हल्का सा घिसेंगे ना साफ हो जाएंगी सारी टाइलें।
तो अक्सर आप लोग आज के बाद इसी तरीके से टाइलें साफ करो बिना मेहनत के टाइलें भी साफ कम मेहनत में और सुंदर भी घर दिखता है अच्छा लगता है सभी को यह डीआई वाई आपको कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताइए पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए फ्रेंड्स और फैमिली को।