गर्मियों में सबसे ज्यादा प्रॉब्लम होती है हमारे घर में जो दिख रही होती है लाल चीटियां बिना किसी चीनी के भी लाल चीटियां हर किसी में दिखने लगती हैं और तो और आप कुछ भी सामान रख ही नहीं पाते हो चावल रखते हो उसमें चीटी दाल रखते हो उसमें चीटी।
हर जगह आपको चीटी चीटी दिखती है और यह शिकायत सिर्फ मेरे ही घर में नहीं हर घर में हो गई है सभी से बात करो तो यही सुनने को मिलता है चीटियों का राज हो गया है घर में आखिर क्या ऐसा करें जो चीटियां चली जाए हमारे घर से।
तो और बताओ कैसे हो चलो चलते हैं कुछ नया सा करने इतने महंगे चावल मैंने सिर्फ रात को पलट के रखे और सुबह कनस्तर में देखा ढेर सारी चीटियां अब क्या होगा चावल एक ऐसी चीज है जिसे हम धूप में भी नहीं रख सकते तो उस चावल को मैं धो भी नहीं सकती।
अब मैं इस चीटियों को निकालूं कैसे ये बहुत बड़ी उलझन थी मेरे सामने लाल चीटियों की बिल्कुल लाइन सी घूम रही है अब ये कैसे निकलेंगी मैंने क्या किया काफी सारे लिए लौंग, लौंग लेकर और मैंने चारों तरफ चावल के बीज में डाल दिए।
जिससे उसकी स्मेल से ये चीटियां ऊपर उठने लगी हैं और मुझे रिलाइज हुआ कि चीटियां इसकी स्मेल को नहीं सहन कर पा रही हैं तो फटाफट से निकलना चाहती हैं तो ये ट्रिक मुझे बहुत अच्छी लगी आपके साथ भी कभी ऐसा हो तो आप ये जरूर फॉलो करें।
जैसे कि चीनी हम उसे धूप में नहीं रख सकते जैसे कि चावल उसे हम धूप में नहीं रख सकते पुराने बुजुर्ग कहते हैं चावलों को अगर धूप में रखो तो वो खराब हो जाते हैं और धो हम सकते नहीं है तो ऐसे में इन चीटियों को निकालने का ये सही तरीका लगा।
आप देख रहे हैं कैसे चीटियां निकल निकल के बाहर आ रही हैं बस एक घंटे में बहुत बढ़िया काम हो गया ये सारी जो चीटियां थी वो निकल गई उसके बाद मैंने इन चावलों को जैसे कि हर साल रखती हूं वैसे ही रखा जैसे कि ये चावल हैं उन्हें मैं एक बड़े टब में पलट रही हूं।
मैं दो टाइप के चावल मंगवाती हूं एक बिरयानी वाले और एक नॉर्मल तो इसमें मैं थोड़ा सा बोरिक पाउडर को डाल देती हूं बोरिक पाउडर वही जो कि कैरम खेलने के लिए पाउडर यूज किया जाता है वो आपको किसी भी केमिस्ट के शॉप में या फिर किसी पंसारी की शॉप पर भी मिल जाएगा।
यह कैरम खेलने वाला जो बोरिक पाउडर होता है बोरिक एसिड होता है वो थोड़ा सा यदि आप चावलों में डालते हो तो दो साल क्या तीन साल तक रख दो चावल कभी भी खराब नहीं होते मतलब ना तो उसमें चीटी आएगी ना कुछ होगा और चावल को हम हमेशा ही धो के कई बार फिर ही खाते हैं।
इसीलिए मैं कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट भी बनाती हूं बालों के लिए या स्किन के लिए तो मैं आपसे हमेशा यही कहती हूं कि चावलों को ना अच्छे से धोईए। बस रात को मुझे टाइम नहीं मिला मैंने सोचा बस सुबह रखती हूं इसको और इतनी देर में चीटियों ने परेशान किया।
खैर उसका तो हमने हल निकाल ही लिया अब इन चावलों को हम बोरिक पाउडर डालकर और हम इसे पैक करके रख देंगे तो वैसे तो हम कई चीजें डाल सकते हैं लौंग भी डाल सकते हैं लेकिन फिर भी हमें थोड़ी बहुत रिस्क रहती है।
क्योंकि ये चावल एक ऐसा अनाज है कि ये खराब हो तो फिर किसी काम का नहीं है तो पहले से ही सचेत रहिए चावलों को हमेशा कीरे से मकोड़े से किसी भी से इलियो से आप बचाने का यह तरीका सबसे बेस्ट है बस थोड़ा सा एक टब में ले लीजिए और उसमें डालकर हाथों से अच्छे से रब कर लीजिए।
फिर आप एक कनस्तर में भरके जब आप रखेंगे ना तो कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी तो सीखा आपने चावलों को बिल्कुल खराब होने से हमने बचा दिया और इस कनस्तर में भरकर मैं ऊपर से एक पन्नी डालकर उसे पैक करके रख दूंगी।
चावल खत्म हो जाएंगे लेकिन खराब नहीं होंगे मतलब उसमें अब कोई भी कीड़ा नहीं आएगा। और अगर किसी ड्राई चीज में चीटियां चली जाएं तब हम क्या करें और अगर किचन के आसपास चीटियां घूमे तो उसके लिए हम क्या करें।
पहली ट्रिक
तो सबसे पहला यह ट्रिक मैं आपको बताती हूं कि अगर आपके प्लेटफॉर्म पे चीटियां आ रही है जैसे कि मेरे यहां भी किचन में यूज़ बहुत होता है किचन का प्लेटफॉर्म तो आप ना थोड़ा सा विनेगर डालकर बस एक साफ कपड़े से पोस लीजिए।
विनेगर की स्मेल से ना चीटियां बिल्कुल भाग जाएंगी आप ये अजमा के देखिए आपको यह ट्रिक बहुत पसंद आएगी मुझे तो यह ट्रिक बहुत अच्छी लगती है जैसे कि मेरा जो प्लेटफॉर्म है बहुत ज्यादा यूज होता है मुझे एक भी चीटी दिखती है तो बहुत बुरा लगता है।
तो मैं इसी तरीके से विनेगर डालकर जो सिरका होता है बस उसे थोड़ा डालकर और एक हल्के गीले कपड़े से पोश लेती हूं तो सारी प्रॉब्लम खत्म हो जाती है कैसी लगी ये ट्रिक्स मुझे कमेंट करके जरूर बताइए ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए फ्रेंड्स और फैमिली को भी।
खास तौर से इस चीटियों के लिए हम परेशान तो बहुत हैं लेकिन वो जो बेजुबान बच्चे बहुत छोटे बच्चे जो बोल नहीं पाते अचानक से रो पड़ते हैं पता है वो इन चीटियों की वजह से ये लाल चीटियां काटते भी बहुत ज्यादा हैं।
अब चलते हैं एक और सॉल्यूशन बनाने चीटियों के लिए ही जो कि हमें गीली जगह या कहीं ऐसी जगह कहीं गमलों की जगह कहीं गार्डन में कहीं आप देखते हो बाथरूम में कई जगह चीटियां ही चीटियां दिखती हैं उसके लिए क्या करें।
कपूर
तो चलिए कपूर जो पूजा घर में हमें कपूर मिल जाता है बस वो कपूर ले लीजिए कपूर ले लीजिए और डिटॉल जो आपको बाथरूम में मिल जाता है सारी चीजें वही हैं जो कि आपको घर में आसानी से मिल जाएंगी।
पहले तो सबसे पहले कपूर को आप एक पेपर में डाल कर इसे थोड़ा कूट लीजिए इसका चूरा बना लीजिए तो यह बहुत ज्यादा इफेक्टिव हो जाएगा और आपका काम बड़ा आसान हो जाएगा ये कपूर मैंने चार से पांच टिकीयो को थोड़ा पीस लिया।
इसमें डालूंगी मैं डिटोल, डिटोल अगर ना हो डिटोल साबुन हो उसको भी आप ले सकते हो मैंने एक कांच का बड़ा बर्तन ले लिया जिसमें गर्म पानी लिया है और इसी के अंदर मैं बारी-बारी से सारी चीजें डालूंगी जैसे कि मैंने इसमे कपूर की टिकीयो को डाल दिया।
इसे मिक्स कर देंगे ये घुल जाएगा इसके अंदर अब इसी में ही हम डाल रहे हैं डीटोल के दो ढक्कन ये लिक्विड था तो मैंने वो डाल दिया नहीं तो आप साबुन हो तो उसे भी बारीक ग्रेट करके डाल सकते हो थोड़ा सा मैं डाल रही हूं।
इसमें बोरिक पाउडर यह दूधिया सा पानी बन जाएगा थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिए अब आप इसमें भी विनेगर डाल दीजिए बस सारी चीजें सारी आपको घर में ही मिल जाएंगे इतना इफेक्टिव आपका रिजल्ट होगा इतना इफेक्टिव ये DIY बन जाएगा।
इतना अच्छा आपको रिजल्ट मिलेगा आप भी हैरान हो जाएंगे सोचेंगे कि यह तो बहुत ही बढ़िया काम हो गया अब अपने पास कोई भी कोलन की या कोई भी ऐसी स्प्रे बॉटल हो बस उसमें डालकर रख दीजिए जैसे कि मटके के नीचे आ जाती हैं चीटियां।
कई बार आपने देखा है पौधों के पास आ जाती हैं चीटियां तो आप अगर आप साइडों से बस छिड़क देंगे ना तो वहां से चली जाएंगी ये काम इतना आसान हो जाएगा ना आपका कई बार आपने मोडेल पर देखा है बहुत जगह आपको चीटियां दिखती हैं तो परेशान हो जाते हैं।
गमलों के आसपास देखकर बुरा सा लगता है पानी कैसे डालें पानी डालेंगे तो सारी चीटियां मर जाएंगी तो आपने इस तरीके से बस डालिए। चीटियों की तो कोई वो ही नहीं है कहीं से भी कैसे भी आ जाती हैं आपको दिख रही होंगी आपके घरों मे भी सारी लाल सीटियां परेशान कर रही होंगी।
लेकिन मैंने आपको उनकी परेशानी से बचने के लिए यह सलूशन जो दो-तीन सोल्यूशस आपको बताए हैं आपको बेहद पसंद आएंगे आप भी इस तरीके से यदि परेशान हो रहे हो तो आप इसे जरूर यूज कीजिए।
विनेगर का पोछा लगाने से सिरका का पोछे लगाने से यकीनन आपको सारे प्रोडक्ट बेकार लगेंगे अगर आपने यह एक बार यूज किया मच्छर, मक्खी, चीटी कुछ नहीं आएगी यह ट्रिक आपको पसंद आई हो तो लाइक कीजिए ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कीजिए।