अक्सर प्रिंट्स हम सभी को बेहद पसंद आती है। यह जयपुरी प्रिंट राजस्थान की प्रिंट्स आपको गुजरात में भी मिलती है, हर जगह मिल जाती हैं। यह सुंदर बहुत लगती हैं और उन्हें पहनने में भी बहुत कूल फील होता है।
अब होता यह है कि इन कपड़ों को यदि हमने बिना किसी ट्रिक के लेके सिलवा दिया, तो इसकी फिटिंग खराब हो जाती है। या तो ये बहुत टाइट हो जाते हैं, श्रिंक हो जाते हैं, या बहुत ढीले ढाले हो जाते हैं। और इनके साथ एक और प्रॉब्लम आती है, फर्स्ट टाइम इसको ड्राई क्लीन कराना पड़ता है।
जितने का कपड़ा ना हो उतने तो ड्राई क्लीन में लग जाते हैं। दूसरा काम यह हो जाता है कि जब भी आप इसको वॉश करते हो, तो दूसरे कपड़े खराब हो जाते हैं, जो लाइट कलर के होते हैं, या फिर कलर इतना निकलता है, इतना ब्लीट होता है कि पूरे मतलब दो-चार बार धुलने में इसका कलर बहुत लाइट हो जाता है।
ये सारी प्रॉब्लम्स आपकी खत्म हो जाएगी। ना ड्राई क्लीन कराने की जरूरत पड़ेगी, ना तो इनकी फिटिंग खराब होगी, ना ही इनके कलर खराब होंगे। आखिर होगा कैसे?
ये ज़रा सा जो पाउडर है ना, आपको कमाल करके दिखाएगा। लेकिन शर्त यह है कि सिल्क के कपड़े में कैसे डाला जाए, कॉटन के कपड़े में कैसे डाला जाए, कैसे क्या प्रिकॉशन लिया जाए, इसके लिए आपको पूरा पोस्ट पढ़ना बहुत जरूरी है।
तो चलिए ज्यादा बातें ना करते हुए शुरू करते हैं सबसे पहले इन बांधने के कपड़ों में ना पीछे से नॉट बंधी हुई होती हैं। उन नॉट को हमें खोलना बहुत जरूरी होता है। अगर हम बिना नॉट खोले टेलर को दे देते हैं, वो क्या करते हैं, प्रेस करके और इसको सिल देते हैं, और बाद में ये कपड़े हमारी फिटिंग से परे हो जाते हैं।
अगर हम इसे ड्राई क्लीन करवाते हैं, तो ड्राई क्लीन वाले भी ना अपनी समझदारी से ड्राई क्लीन तो करते हैं, लेकिन कलर आपका या तो बार-बार निकलता जाएगा या तो ये कॉटन के सस्ते से कपड़े भी आपको बार-बार रेगरिंग क्लीन कराने पड़ते हैं।
कुल मिला के प्रॉब्लम आती ही है। तो सबसे पहले इन सारी नॉरस को आपको दुकानदार तो खोल के देता है, उसके बाद भी घर पर आके चेक कीजिए। सारी नॉरस को खोलना बहुत जरूरी होता है। अब मैं आपको एक पाउडर बताती हूं।
अब डरिए मत, ऐसा कोई पाउडर नहीं है कि आपको ना मिले। 100% मिलेगा और सस्ता सा पाउडर है। ये है फिटकरी, फिटकरी होती है ना, जिसे हम एलम कहते हैं। तो यही एलम का मैंने कूट कर पाउडर बना लिया है।
अब एक टब लिया है, मैंने टब में पानी लिया है, ठंडा चाहिए, गर्म नहीं चाहिए। ठंडा पानी और उसमें मैंने एक चम्मच भर के फिटकरी का पाउडर डाल दिया और एक चम्मच सेधा नहीं जो स्ट्रांग वाला नमक होता है ना टाटा टाइप का वो डाल दीजिए।
क्योंकि यहां पे मेरा जो काम हो रहा है, वो कॉटन का काम हो रहा है, जो कॉटन के लिए हमें थोड़ा अलग से करना है और सिल्क के लिए हमें थोड़ा अलग से काम करना है। आप चिंता मत कीजिए, बिल्कुल कुछ भी नहीं खराब होगा।
एक बूंद कलर नहीं जाएगी, अभी भी नहीं जाएगी और आगे आने वाले दिनों में भी कभी नहीं जाएगी। अब यहां पर दोनों चीजें मिलाने के बाद आपको पानी को मिक्स करना है। मिक्स करने के बाद आपको इसमें धीरे-धीरे करके कपड़ा डालते जाना है।
कपड़ा आप डालते जाएंगे, देखिए, एक बूंद कलर नहीं निकलेगा जबकि ग्रीन, ब्लू, पिंक ये कलर बहुत जाते हैं और ब्लीच होते रहते हैं। हमारे दूसरे कपड़े भी डालने में बड़ा खतरा हो जाता है। अब आप इसे वाइट कपड़े के साथ भी आगे जाके धोएंगे, ना आपको एक प्रॉब्लम नहीं आएगी।
अभी साइड से मैंने थोड़ा और नमक डाला, क्योंकि अब मैं यहां पर दूसरा कलर डाल रही हूं। मतलब इसी का ही सूट का ही है, ब्लू कलर वो डाल रही हूं, चुन्नी है तो मैंने उसके भी पूरे धागे निकाल दिए हैं और उसको भी मैं इस डाल रही हूं।
डालते ही आप समझ गए होंगे कि एक बूंद कलर नहीं निकलेगी। तीसरा इसका सलवार है जो प्लेन वो भी मैं डाल रही हूं। ये तो हो गया कॉटन का। अब कॉटन के सूट को हमने भिगो के रखना है कम से कम 2 घंटे के लिए।
और दूसरा मैंने लिया है, इसमें भी पानी लिया है। इसमें एलम जो ये फिटकरी है, इसका पाउडर थोड़ा कम डाला है। नमक भी इसमें कम जाएगा, पानी ठंडा चाहिए, गर्म नहीं। सबसे पहले मेरे पास कुर्ता, कुर्ते में ना दो शर्ट जो है, उसमें दो कलर हैं।
अब ब्राउन ब्राउन पहले डाल रही हूं। पहले ये देख रही हूं, चेक कर रही हूं कि ब्राउन का कलर तो नहीं जा रहा। ये सिल्क भी है। इसमें मैंने नमक भी कम डाला है, फिटकरी भी कम डाली है। फिर भी मैं प्रिकॉशन के लिए क्या कर रही हूं? डार्क अलग रख रही हूं, लाइट कलर को अलग रख रही हूं।
ऐसा करने से बिल्कुल भी खतरा नहीं होगा। इधर का कलर उधर नहीं जाएगा। वैसे तो जा नहीं रहा पर फिर भी नहीं जाएगा। वहीं रुक जाता है कलर, बिल्कुल भी ब्लीट नहीं होगा। अब ये जो चुन्नी है ना, चुन्नी को भी मैं डाल सकती थी पर चुन्नी का मुझे क्रश चाहिए।
मुझे इसे पूरा प्लेन नहीं करना है, तो चुन्नी को मैं नहीं डाल रही हूं। बाकी पैंट और उसका जो मैंने शर्ट पीस है, वो डाल दिया है। आपके सिले हुए कपड़े आते हैं, उनको भी आप यूज कर सकते हो। तो इस तरीके से पहली बार और अगर आपके अनस्टिच्ड आते हैं तो उनको भी आप सिले हुए पहले पहन लीजिए।
जब आप वॉश करने जाएं, तब ये प्रिकॉशन ले लें। ये छोटे-छोटे ट्रिक्स जो होते हैं, ना हमारे पैसे तो बचते ही हैं। हमारे कपड़े खराब होने से बचते हैं और ना कभी भी जो दूसरे कपड़ों पर जो कलर चला जाता है।
मेरे पास बहुत सारे कमेन्ट आते हैं कि वो डार्क कलर इस पर आ गया लाल कलर वाइट पर आ गया ब्लू कलर वाइट पे आ गया ऐसा होएगा ही नहीं जिसमें भी आपको सूट ही नहीं घर में कई सारे टॉवल भी आते हैं ना हमारे घर में चादर आती हैं।
जिसमें भी आपको शक है कि इसका कलर जाएगा यही प्रिकॉशन लेना है कॉटन है तो दो घंटा पड़ा रहे और अगर आपका सिल्क टाइप का कपड़ा है तो आप आधा घंटा रखिए अब आधे घंटे बाद मैं आपको बताती हूं इसका कलर भी नहीं जाएगा और इसको हमें अभी आगे क्या प्रोसीजर करना है।
जिसकी वजह से बिल्कुल परफेक्ट हो जाए अभी हाल ही में मेरी बेटी गई थी अहमदाबाद वहां से मेरे लिए सूट लाई कहती है मम्मा जल्दी से टेलर को दे दो क्योंकि कूल कूल है इसे आप जल्दी सिलवा कर पहन भी लो मैंने सोचा ठीक है पर जैसे इसको देखा।
तो मैंने सोचा नहीं इसके लिए तो एक दो दिन मुझे चाहिए कहती है क्यों मम्मा मैंने कहा बेटा नहीं ऐसे ही किया करो तो वो कहती है अरे वाह ये तो बहुत अच्छी बात है कई बार हम लोग ऐसे ही टेलर को दे देते हैं तो उसके फिटिंग ही बाद में खराब लगती है फिर हमें अल्टरेशन कराना पड़ता है।
क्योंकि या तो वो टाइट हो जाएगा या तो आपका ढीला हो जाएगा बहुत ज्यादा अगर आपने सही ढंग से नॉट उसकी खोली नहीं कई बार आपने सूट्स को देखा होगा ऊपर नीचे भी हो जाते हैं टेढ़े हो जाते हैं फ्रंट थोड़ा लंबा हो जाएगा या बैक थोड़ा लंबा हो जाएगा वो इन्हीं कारणों की वजह से हो हो जाता है।
तो यह प्रॉब्लम ना आए तो आपको यह छोटा सा प्रिकॉशन लेना है आपने देखा ना ड्राई क्लीन की पैसे की जरूरत भी नहीं पड़ी वरना हम कितने सारे पैसे तो ड्राईक्लीन में ही खराब कर देते हैं आधे घंटे बाद मैं लाई हूं इनको और मैं आपको एक बकेट रख के दिखाती हूं।
कि पहले लाइट वाले कपड़े को निकाल रही हूं एक ड्रॉप भी कलर नहीं गया है कोई प्रॉब्लम नहीं आई है ना ही कपड़े में कुछ आया है मैं आपको प्रेस भी करके दिखाऊंगी इससे आपको यह भी पता चले कि ये कपड़ा गला तो नहीं है कुछ प्रॉब्लम नहीं आई है।
जब हम खरीदते हैं तो वो लोग बोल दे देते हैं कि हां हां होम वॉश कीजिए लेकिन वो इतना प्रिकॉशन बताते नहीं है और हम जब टेलर को सिलवाते हैं तो वो कहते हैं नहीं नहीं आप तो ना ड्राई क्लीन करवा के दे दीजिए तो ये सारी प्रॉब्लम आपके घर में ही सॉल्व हो जाएगी।
ये कपड़ा है और उसके बाद अब ये दूसरा वाला निकाल रही हूं दूसरे में भी कोई प्रॉब्लम नहीं है बस अब सारे जो कपड़े मैं निकाल रही हूं ना उसको ये जो पानी है नीचे वाला फिटकरी वाला और नमक वाला वो फेंक दीजिए अब आपको क्या करना है।
सादे तीन-चार बार पानी से साधे पानी से आपको वॉश करना है लेकिन एक बार नहीं तीन-चार बार कीजिए क्योंकि नमक ना रह जाए इस कपड़े में बिल्कुल भी ये जो एलम है ये जो फिटकरी है ये रंग को पक्का कर देता है।
अब आपको करना क्या है जब अच्छे से आपने वॉश कर लिया उसके बाद आपको हैंगर में डालना है सुखाने के लिए लेकिन धूप बिल्कुल नहीं होनी चाहिए कभी भी कपड़ों को धूप में नहीं सुखाना चाहिए बिल्कुल छाया में सुखा दीजिए भले ही एक दिन लग जाए।
जब ये सारे कपड़े सूख जाएंगे, अब आप एक दूसरे के ऊपर भी डाल देंगे तो अब आप आपको कोई डरने की जरूरत नहीं है ग्रीन के ऊपर ब्लू ब्लू के ऊपर ग्रीन डालो ब्राउन डालो कोई फर्क नहीं पड़ रहा अब नहीं हो जाएगा कलर बस तीन-चार बार आपको पानी से वॉश करना है।
उसके बाद आपको क्या करना है इस तरीके से सुखा देना है सुखाने के बाद इन कपड़ों को हमें क्या करना है प्रेस करना है जी हां अब कपड़े सूख चुके हैं अब इन कपड़ों को हमें प्रेस करना होगा प्रेस करने के लिए भी आपको छोटी सी ट्रिक फॉलो करनी है।
इन कपड़ों के ऊपर हल्के हल्के पानी के छींटे डालिए बस पानी के छीट डालकर उसे रोल कर दीजिए अब आप प्रेस कर दीजिए सारे कपड़ों को प्लेन जब प्रेस कर लेंगे तो इनकी सारी नॉट खुल चुकी हैं इसकी प्रिंट पूरी दिख रही है कलर कहीं ब्लीट हुआ नहीं है।
अब ना ये आड़ा होगा ना तिरछा होगा और अब आप इसे बिंदास होके सिलवा लीजिए अब जब आप सिलवाएगे ना तो आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आएगी ना तो ये श्रिंक होगा ना ही ढीला होगा और ना ही इसका कभी कलर निकलेगा इन कपड़ों को हमेशा छाया में सुखाए आपके कपड़े फट जाएंगे बोर हो जाओगे लेकिन एज इट वो दिखेंगे।
निष्कर्ष:
यदि आप इन चरणों का पालन करेंगे, तो आप न केवल अपने कपड़ों की लंबी उम्र बढ़ाएंगे, बल्कि उनकी सुंदरता और क्वालिटी भी बनाए रख सकेंगे। इस तकनीक का उपयोग करके, आप अपने कपड़ों की देखभाल करने के दौरान आने वाली सामान्य समस्याओं से बच सकते हैं। यह न केवल समय और धन की बचत करता है, बल्कि आपके कपड़ों को एक नई जिंदगी भी देता है।