पिगमेंटेशन हटाने के घरेलू उपाय: ये घरेलू उपाय चमका देगा चेहरा, झुर्रियां होंगी फुर्र, कील मुंहासे का दुश्मन

By Rishu

Published On:

Follow Us
पिगमेंटेशन हटाने के घरेलू उपाय: ये घरेलू उपाय चमका देगा चेहरा, झुर्रियां होंगी फुर्र, कील मुंहासे का दुश्मन

अगर आप बिना ज्यादा पैसा खर्च किए पिगमेंटेशन हटाने के घरेलू उपाय, क्लियर ग्लोइंग और चमकदार स्किन पाना चाहते हो तो ये पोस्ट आप ही के लिए है। आज हम ऐसी चार होम रेमेडीज के बारे में बात करेंगे जो सिर्फ 5-10 मिनट मे आपके घर पर ही बनकर तैयार हो जाएगी। ये सारी रेमेडीज अलग-अलग स्किन इश्यूज को टारगेट करती हैं।

  1. पहली रेमेडी रिंकल्स के लिए है,
  2. दूसरी पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और ब्लैमिशेज के लिए है,
  3. तीसरी रेमेडी स्किन टाइटनिंग के लिए है और
  4. चौथी रेमेडी स्किन के इरिटेशन को ठीक करने के लिए है।

तो चाहे आपको किसी भी टाइप की स्किन प्रॉब्लम हो, इस पोस्ट में आपके लिए जरूर कोई ना कोई सॉल्यूशन मिल ही जाएगा। तो और बताओ कैसे हो? चलो चलते हैं कुछ नया सा करने।

इस पोस्ट में जितनी भी हम रेमेडीज आपके लिए लाए हैं, उनमें जो एक कॉमन इंग्रेडिएंट्स है वो है फिटकरी, फिटकरी आपको इन दोनों फॉर्म में मिल जाएगी जो भी आपको मिल जाए उसे आप यूज कर सकते हैं। तो पहली रेमेडी लाए हैं रिंकल्स के लिए।

रिंकल्स के लिए रेमेडी

सबसे पहले बात करते हैं इस रेमेडी के बारे में जो आपके अंदर रिंकल्स और फाइन लाइंस को रोकने में आपकी मदद करेगी। तो इस रेमेडी के लिए हमें सिर्फ दो इंग्रेडिएंट्स चाहिए-

  1. फिटकरी
  2. ग्लिसरीन

इस रेमेडी को बनाने के लिए फिटकरी को बारीक टुकड़ों में कट करके पीस लीजिए और इसका आपको हाफ टीस्पून चाहिए। इसके बाद आपको एक टीस्पून ग्लिसरीन लेनी लेना है और दोनों को अच्छे से मिक्सचर बना लेना है।

अब चेहरे को क्लीन करने के बाद इस मिश्रण को गर्दन पर चेहरे पर आप इसे लगाइए और लगाकर हल्के हाथों से मसाज कीजिए। ग्लिसरीन आपकी स्किन को डीप मॉइश्चराइज करती है और फिटकरी में टाइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो कि आपकी स्किन को टाइट बनाती है।

तो जब हम इसे मिलाकर लगाएंगे तो चेहरे की झुरियां और फाइन लाइन कम होने लगेंगी। इस रेमेडी को आप अपने चेहरे पर लगा रहने दीजिए कुछ समय के लिए। उसके बाद आप ल्यूक वर्म वाटर से हल्के गुनगुने पानी से फेस को वाश कर सकते हैं। और हां, इस रेमेडी को आप हफ्ते में दो से तीन बार अप्लाई कर सकते हैं।

पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स के लिए रेमेडी

दूसरी रेमेडी जो कि पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और बलेमेसेज के लिए बेस्ट रेमेडी है। ये सारी स्किन प्रॉब्लम्स हमें कई रीजंस की वजह से हो जाती हैं जैसे कि –

  • सन एक्सपोजर,
  • पोल्यूशन,
  • हार्मोनल चेंजेज

या कभी-कभी कुछ हार्मफुल स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज कर लेने से होती हैं। तो इन सभी स्किन प्रॉब्लम्स को ध्यान में रखते हुए आपकी कोमल सी त्वचा के लिए मैं लेकर आई हूं इंडसवैली का ब्राइटनिंग डी पिगमेंटेशन जेल।

ये जेल बहुत सी चीजों दूर करने मे कारगर है जैसे कि –

  • डलनेस,
  • पिगमेंटेशन,
  • डार्क स्पॉट,
  • पिंपल्स
  • सनटैन,
  • अर्ली साइन ऑफ एजिंग

इन सभी को कम करने के लिए बेस्ट सलूशन है। इसमें –

  • एंटीऑक्सीडेंट,
  • मल्टीविटामिंस और
  • एसेंशियल मिनरल्स

इन सभी का पावरफुल ब्लेंड होता है जो मिलकर आपको फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन देता है। इंडसवैली ब्राइटनिंग डी पिगमेंटेशन जेल बना है 100% ऑर्गैनिक और 6 नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से

इसमें शामिल हैं –

  • मशोबरा वाइल्ड हनी,
  • ग्रेप सीड्स एक्स्ट्रैक्ट्स,
  • व्हीट जर्म एक्स्ट्रैक्ट्स,
  • टी ट्री ऑयल,
  • रोज वाटर,
  • काउ योगर्ट

गाय के दूध से बनी दही, ये सभी नेचुरल तरीके से स्किन को एक्सफोलिएट और ब्राइटन करते हैं। मशोबरा वाइल्ड हनी एक नेचुरल माइल्ड ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है जो स्किन टोन को लाइटन करता है और यूवी रेज से प्रोटेक्ट करता है।

ग्रेप सीड स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखता है। वीट जर्म ऑयल विटामिन ई से रिच होता है। टी ट्री ऑयल एक्ने और ब्लेमसेस से लड़ता है। रोज वाटर स्किन को हाइड्रेट और रेजिनेट करता है।

Read Also:

ये साबुन लगाते ही हीरे सी चमकने लगेगी स्किन

इस क्रीम से बेजान त्वचा पर भी निखार आ जाएगा

इंडस वेली ब्राइट डी पिगमेंटेशन जेल बहुत ही लाइट वेट और नॉन ग्रीसी है, इसलिए आपकी स्किन पूरे दिन फ्रेश और ब्रीथेबल फ़ील करती है ये सभी स्किन टाइप के लिए परफेक्ट है। अब आपको यही लग रहा होगा कि इसे यूज कैसे करना है।

तो इसको यूज करने के लिए सबसे पहले अपने फेस को क्लीन करिए, फिर उसके बाद जेल को अपने फेस पर अप्लाई कीजिए और सर्कुलर मोशन में जेंटली मसाज कीजिए। इसको रेगुलर यूज कीजिए बेहतर रिजल्ट पाने के लिए।

यह आपकी स्किन पोर्स को क्लोज नहीं करता क्योंकि यह नॉन कमीडोजेनिक है और यह इजिली आपकी स्किन में अब्जॉर्ब भी हो जाता है। यह पूरी तरीके से सेफ है, कोई केमिकल इसके अंदर नहीं है।

तो आप भी अपनी स्किन को ग्लोइंग और यंग बनाना चाहते हैं तो से हेलो टू इंडस वैली ब्राइटनिंग डी पिगमेंटेशन जेल और पिगमेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और ब्लैमिश स्किन से अलविदा कहें। इंडस वैली की वेबसाइट पर ढेर सारे डिस्काउंट चलते रहते हैं, उन्हें आप चेक कर सकते हैं।

इस अमेजिंग से प्रोडक्ट की लिंक में दे दूंगी, वहां पर आप चेक आउट कर सकते हैं। स्किन टाइटनिंग के लिए हम चलते हैं तीसरी रेमेडी की तरफ।

स्किन टाइटनिंग के लिए रेमेडी

अगर आपकी स्किन में ढीलापन आ गया है, स्किन बेजान हो गई है, तो इसमें से यह रेमेडी आपके लिए बेहद कारगर साबित होगी। इस रेमेडी को बनाने के लिए आपको लेना है एक टिस्पून बारीक पिसी हुई फिटकरी और 2-3 टिस्पून लेना है इंडस वैली रोज वाटर।

रोज वाटर ना सिर्फ नेचुरल टोनर होता है बल्कि यह रंग को साफ भी करता है और इस स्किन को हाइड्रेट भी करता है। दूसरी चीज है एलम। एलम की बात करी जाए तो यह स्किन को टाइट बनाने का काम करती है।

जिससे लटकी हुई स्किन में कसाव आता है। तो एक छोटी सी कटोरी में फिटकरी और रोज वाटर को मिला लीजिए और इस मिक्सचर को अपने फेस के ऊपर और नेक के ऊपर इवनली अप्लाई कीजिए। इसको कुछ समय तक लगा रहने दीजिए

और फिर 10 – 15 मिनट के बाद उसके ऊपर लूक वर्म वाटर से फेस को वाश कीजिए। यह रेमेडी आप हफ्ते में दो से तीन बार अप्लाई कर सकते हैं कोई भी प्रॉब्लम आपको नहीं होने बाली है।

स्किन के इरिटेशन के लिए रेमेडी

चौथी रेमेडी जो कि हमारी स्किन को इरिटेशन नहीं देगी। फिटकरी के पाउडर को प्योर शहद के साथ मिक्स कीजिए और इस मिश्रण को इरिटेट स्किन पर हल्के हाथ से लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दीजिए।

फिर ठंडे पानी से स्किन को साफ करें। ऐसा करने से स्किन को आराम मिलेगा, ठंडक और ताजगी मिलेगी। अगर आपको यह डीआईवाई पसंद आया हो तो कमेंट करके यह जरूर बताइए कैसा लगा आपको। शेयर करना तो आप भूलेंगे ही नहीं, जरूर शेयर कीजिए फ्रेंड्स और फैमिली के साथ।

Rishu

Hey This Is Rishu. I'm A Professional Content Writer With 6 Years Writing Experience. And Here I Writes Articles Related From Health, Beauty, Blogs, Natural Treatment And Many Other Topics.

Leave a Comment