Most powerful hair growth oil: बालों को 10 गुना तेजी से बढ़ाती है ये जादुई चीज

By Rishu

Published On:

Follow Us
Most powerful hair growth oil: बालों को 10 गुना तेजी से बढ़ाती है ये जादुई चीज

जब मैंने अपनी पोस्ट पर ढेर सारे आपके कमेंट्स पढे और मैंने यह पाया कि आपका कहना था कि कोई Most powerful hair growth oil चाहिए जो हमारे बालों की ढेर सारी प्रॉब्लम्स को खत्म कर दे। रियली बालों में प्रॉब्लम सभी को है तो क्यों ना कोई ऐसा ऑयल यूज किया जाए जिससे हमारे बालों की प्रॉब्लम खत्म ही हो जाए।

यह ऑयल आप सबकी नई पसंद बनने वाला है क्योंकि इसमें जो मैंने इंग्रेडिएंट्स यूज किए हैं वो आसानी से आपको किचन में मिल जाएंगे और आपको बेहद अमेजिंग रिजल्ट देंगे। तो कैसे हो, चलो चलते हैं कुछ नया करने।

आयरन की कढ़ाई

इन सबके लिए सबसे पहले चाहिए मुझे एक आयरन की कढ़ाई। आयरन की कढ़ाई होगी तो बहुत अच्छी होगी क्योंकि उसके भी हमें बेनिफिट मिलेंगे। अब हम यूज करेंगे इस तेल के अंदर कुछ पत्ते।

आपको लगता होगा ये पत्ते हमारे ऑयल के अंदर क्या करने वाले हैं। ये पत्ते हैं चमत्कारी पत्ते हिबस्कस गुडहल के पत्ते। मेरे पास आज फूल नहीं थे क्योंकि अभी सीजन नहीं है।

गुडहल के पत्ते

अगर आपको फूल मिल जाएं तो फूल और पत्ते दोनों को ही यूज कर सकते हैं। इन पत्तों को हम ऑयल में पकाएंगे। पता है इसमें अमीनो एसिड जो कैरेटीन को प्रोड्यूस करता है, यह हमारे बालों को झरने से रोकता है। इसके अलावा बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है।

सफेद तिल

अब आगे चाहिए होगा आपको एक t- Spoon सफेद तिल, सफेद के बदले आप काले तिल ले सकते हैं, कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी।

इन छोटे से बीजों में प्रचुर मात्रा में –

  • ओमेगा थ्री,
  • ओमेगा सिक्स,
  • ओमेगा नाइन
  • फैटी एसिड

बालों के विकास को बढ़ाने में मदद करता है ये बालों को पोषण देते हैं।

सरसों

इसके बाद आपको चाहिए सरसों, जिसको राई भी कहते हैं। ये मोटी पतली दोनों ही चलेंगी, कोई बात नहीं है। ये छोटे-छोटे राई के दानों में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है। इनमें –

  • कैल्शियम,
  • कॉपर,
  • आयरन,
  • जिंक

आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारे बालों के लिए बेहद जरूरी माने गए हैं। उसके बाद मुझे एक t- Spoon चाहिए अनियन सीड्स, जिसे मैग्रोली सीड्स भी कहते हैं। ये काले अनियन सीड्स बालों के लिए रामबाड़ हैं इनमें –

  • विटामिन सी,
  • विटामिन बी नाइन,
  • विटामिन बी सिक्स,
  • पोटेशियम

कई यौगिक, मेलेनिन पाए जाते हैं जो हमारे बालों को संपूर्ण तरीके से बढ़ाने में उनकी रक्षा करने में एक कवच का काम करते हैं। अब मुझे चाहिए सूखे हुए आंवले। इस समय सीजन नहीं है आवलो का, इसलिए मुझे सूखे आंवले चाहिए।

सूखे मैंने कुछ आंवले के 5-7 पीस ले लिए हैं। आमला हमारे दो मुंह बालों को ठीक करने में मदद करता है, बालों को असमय सफेद होने से रोकता है, स्कैल्प को साफ करता है, हेयर फॉल को रोककर हेयर ग्रोथ को बूस्ट करता है, बालों में चमक लाता है।

भृंगराज

ये जो सूखे से पत्ते हैं, ये मेरे पास आज ताजे नहीं थे, तो मैं सूखे पत्तों को यूज कर रही हूं। आप ताजे भी यूज कर सकते हो। यह पता है हमारे बालों के टेक्सचर को सुधारता है, बालों को पोषण देता है, चमक देता है, बालों को घना व मजबूत बनाता है।

इस तरीके से यह सारी चीजें अपने आप बहुत सारे काम करती हैं। पुराने जमाने में कुछ वक्त पहले बहुत लोग बालों को कटवा देते थे, लेकिन आजकल ये बढ़ाने का ट्रेंड बहुत बढ़ गया है। तो अगर आप भी बालों को –

  • बढ़ाना चाहते हो,
  • लंबी ग्रोथ देने चाह रहे हो,
  • बालों में शाइन देना चाह रहे हो,
  • सॉफ्टनेस ला रहे हो,
  • इचिंग सब खत्म होनी चाहिए
  • बालों मे डेंड्रफ भी नहीं होनी चाहिए
  • बालों की ग्रोथ भी हो जाए

तो ये ऑयल आपके लिए बहुत ही परफेक्ट है। आपको लग रहा होगा बच्चों, सिर्फ दो टेबल ऑयल से कैसे हमारा ऑयल बनेगा, बिल्कुल सही बात है। आगे और कौन-कौन से ऑयल इसमें यूज करूंगी, जिन्हें बहुत ज्यादा नहीं पकाना है।

तो इसलिए मैंने कढ़ाई में सिर्फ सरसों का तेल ही डाला है, स्लो गैस करके इसे पकाया है पोस्ट को पूरा पढिए तो सारा कुछ आप समझ पाएंगे और इतना अमेजिंग रिजल्ट देने वाला टेन इन वन ऑयल आप घर पर ही बना लेंगे।

तो सबसे पहले मैंने कढ़ाई में स्लो गैस पर ऑयल रखा है, सरसों का तेल जिसमें मैंने डाला है बारीक वाली राई। मेरे पास बारीक राई थी, मैंने स्लो गैस पर उसे पकने के लिए छोड़ दिया है। ये सारा काम आपको स्लो गैस पर करना है।

जब भी आपके पास वक्त होता है, उसी समय ये ऑयल बना सकते हैं। और आप इतने सारे तामझाम नहीं कर सकते, आप वर्किंग हैं तो आपके लिए मैंने तो आपके लिए कई सारे ऑयल आपके लिए बनाए हैं।


Read Also:

मेरी खूबसूरती का राज है ये चीज 

गर्दन पर जमी मैल से पाएँ मिनटों मे छुटकारा


पर आप लोग कहते हो कि हम वो नहीं ले पा रहे हैं या कोई प्रॉब्लम है तो आप घर में भी इस तरीके से ऑयल बना सकते हैं। जैसे ही हमारी राई चटक जाए, उसके बाद आप डाल दीजिए सफेद तिल। सफेद या काले जो भी आपको डालना है, वो डाल सकते हैं।

इसे भी हमें स्लो गैस पर ही पकाना है। यह ऑयल आप सर्दियों में, गर्मियों में, कभी भी इसे यूज कर सकते हो। बारिश में भी यूज कर सकते हो। कई लोग मुझे बार-बार कमेंट करके लिख रहे हैं कि बहुत ज्यादा पसीना आ रहा है।

तो उसके लिए आपके लिए मैं बार-बार डीआईवाइ बनाती रहती हूं, आप उन्हें जरूर जानिए उन सबकी लिंक मैं दे दूंगी। बालों के लिए, स्किन के लिए बहुत सारे मैं पोस्ट्स, बहुत सारे किचन टिप्स मैं आपके साथ शेयर करती रहती हूं।

जैसे ही तिल पक जाए, तो आपको इसमें डालना है अनियन सीड्स, जिसे मैंगोली सीड्स भी कहते हैं। तीनों सीड्स को धीरे-धीरे पकने के बाद हम इसमें डाल देंगे सूखे आंवले के 8-10 पीस। उसके बाद इसमें डाल देती हूं भृंगराज।

इन सबको भी हमें धीमी आंच पर पकाना है। आप मेल पर्सन, आप इन्हें बच्चों को लगा सकते हो, खुद लगा सकते हो, मेल पर्सन को लगा सकते हो, जिसे भी यूज हो, लगा सकते हो। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप पर्टिकुलर आप ही लगाएं, बच्चों को ना लगाएं।

100% किसी को भी लगा सकते हैं, कोई प्रॉब्लम नहीं है। बालों की प्रॉब्लम है तब तो आप लगाएंगे ही, प्रॉब्लम नहीं है तब भी यह परफेक्ट ऑयल है। आने वाले दिनों में, आने वाली लाइफ में, आपको बालों की प्रॉब्लम आएगी ही नहीं।

मुझे कमेंट करके, यह जरूर बताइए कि यह ऑयल आपको कैसा लगा। आप इस पोस्ट को कहां से पढ रहे हो, मुझे ये भी बताया कीजिए, जिससे मुझे ये पता चले कि मेरे सारे व्यूवर्स कहां-कहां से मेरी ये पोस्ट पढ़ रहे हैं।

अब इसमें देखा, आपने मैंने हरा क्या डाला, ये है मेरे पास गुडहल का पौधा। गुडहल के पौधे के लिए मेरे पास सूखे पत्ते नहीं थे, तो मैंने ताजे डाले हैं। अगर आपके पास ताजे हैं, तो ताजे डालिए, सूखे हैं, तो सूखे डालिए।

फूल का इस समय सीजन नहीं है, इसलिए मैंने फूल नहीं डाले हैं, पत्ते डाले हैं। आप चाहे तो अगर आपके पास फूल हैं, तो आप फूल भी डाल सकते हैं। सारी चीजों को धीरे-धीरे से पकाइए। अब इसमे आपको डालना है एक चम्मच भरके कास्टर ऑयल।

और इसमें दो से ढाई चम्मच भरके नारियल का तेल डालेंगे। लास्ट में मैं इसमें डाल रही हूं ऑलिव ऑयल। वो भी इसमें दो से ढाई t- Spoon डाला है। इसके बारे में भला कौन नहीं जानता, यह हमारे लिए बहुत बेस्ट होते हैं।

मैंने इसमें दो ऑयल और भी डाले हैं। इन केस आपके पास वो ऑयल नहीं है, तो इन तेलों की आप क्वांटिटी थोड़ी बढ़ा सकते हैं। वैसे मैंने आपके लिए बालों को संपूर्ण पोषण देने के लिए कई सारे इंग्रेडिएंट्स, इनसे भी कई ज्यादा इंग्रेडिएंट्स को परखकर, सोचकर, बहुत ज्यादा विचार करने के बाद कई टाइप के ऑयल बनाए हैं।

जो हमारे पास मौजूद हैं। आप उन्हें भी खरीद सकते हैं। ये सारी चीजें डालने के बाद आप सबको फिर से स्लो गैस पर पकाइए। और उसके बाद आप इसे ढक कर गैस बंद करके छोड़ दीजिए जिससे ये सारी चीजें इस ऑयल के अंदर इफ्यूज होती रहें और अपना मैजिक इसके अंदर दिखाती रहें।

जब ये ठंडा हो जाएगा तब हम सारी चीजों को निकालकर छन्नी में डाल देंगे। आप इसे छन्नी या कपड़े में डाल सकते हैं। आपने नोटिस किया होगा, जब हम घर में कोई भी ऑयल बनाते हैं तो वो थोड़ा सा थिक होता है और उसका कलर भी डार्क होता है।

पर जब मैं बाहर आपके लिए ऑयल बनाती हूं जो बनाकर भेजती हूं, वो थोड़ा लाइट कर देते हैं मशीनों के द्वारा और उसे थोड़ा साफ भी किया जाता है। तो उसे लगाना थोड़ा सा कन्वेनिएंट हो जाता है। लेकिन अगर आपके साथ कोई प्रॉब्लम है तो आप ये ऑयल भी यूज कर सकते हो।

अब लगाने की बारी आती है, सबसे पहले तो आपको अपने बालों में कंघी करनी चाहिए। जब तक आप कंघी नहीं करोगे ना ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा नहीं। कंघी करने से हमारी स्कल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल भी नहीं उलझते।

धीरे-धीरे फिंगर से आपको ऑयल लगाना है, जल्दबाजी बिल्कुल नहीं करनी है जिससे हमारे बाल टूटे नहीं। पहले स्कल्प पर लगाइए फिर पूरी लेंथ में लगाइए। लगाने के बाद उसे कम से कम दो घंटा तो लगे रहने दें।


Read Also:

ये साबुन लगाते ही हीरे सी चमकने लगेगी स्किन

इस क्रीम से बेजान त्वचा पर भी निखार आ जाएगा


वैसे ओवरनाइट लगाएं बहुत बढ़िया। कई मेरे व्यूवर्स ये पूछते हैं कि हम हेयर वॉश करके कौन सा ऑयल लगाए। हेयर वॉश करने के बाद अगर आप ऑयल लगाते हो तो ये बहुत ही बढ़िया है। फिर भी आप ये लगा लीजिए।

और नहीं तो आप दो घंटा लगाने के बाद एटलीस्ट हेयर वॉश कर लीजिए। ये बहुत अमेजिंग ऑयल है आपकी बालों की ग्रोथ के लिए। आपके दो मुँहे बालों के लिए और दो मुँहे बालों को हमेशा हमे कट करना चाहिए।

जैसे कि आप देख रहे हैं, आपके बालों की लेंथ में नीचे वाले पार्ट में दो मुंहे हैं बाल तो आप उन्हे ट्रेमिंग कराते रहिए जिससे आपके बालों की ग्रोथ रुके नहीं। बल्कि बड़े और बहुत सारी प्रॉब्लम्स जैसे –

  • रूसी,
  • पसीना,
  • इचिंग

इन सबके लिए भी ये ऑयल 100% रिजल्ट देगा और आपकी बालों की ग्रोथ को मजबूत बनाएगा और बहुत सारी प्रॉब्लम्स को दूर करेगा। आपने देखेंगे इतनी मेहनत करने के बाद हमारे पास मुश्किल से ये 100ml – 150 ml के लगभग बोतल मे आया होगा।

Conclusion:

ये ऑयल आपका सोने के बराबर है, इसे यूज कीजिए। अब बारी आती है शैंपू कौन सा यूज करें? वैसे तो शैंपू मैं आपके लिए बहुत जल्द बनाने वाली हूं लेकिन एक शैंपू अभी हाल ही में मैंने आपके साथ शेयर किया था।

जिसे हम अपने ही फेवरेट शैंपू को पावरफुल बनाया था उस शैंपू को भी आप यूज कर सकते हो। फिर आप थोड़े दिनों में अपने बालों की सारी प्रॉब्लम्स को खत्म होते हुए देखोगे और बालों को देखकर खुद ही खुश हो जाओगे।

Rishu

Hey This Is Rishu. I'm A Professional Content Writer With 6 Years Writing Experience. And Here I Writes Articles Related From Health, Beauty, Blogs, Natural Treatment And Many Other Topics.

Leave a Comment