इस पोस्ट मे आपको How to clean kitchen sink stains से संबंधित जानकारी प्रदान की गई है। यूं तो घर को साफ रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है साफ घर में रहने में एक अच्छी फीलिंग आती है लेकिन कई बार किसी वजह से कोई ऐसा पार्ट घर का जो साफ ही नहीं होता जिसकी आशा छोड़ देते हैं।
मैंने कुछ ऐसा ही किया यह वॉश बेसन की हालत देखिए कितनी गंदी है इस वॉश बेसन को मैंने इस तरीके से बिल्कुल शीशे जैसा चमका दिया वो कैसे ये आपको जरूर जानना चाहिए।
मुझे लगता है ऐसे घर के पार्ट कहीं ना कहीं हमारे घर में होते हैं जैसे कि टाइलें गंदी हो जाती हैं या वॉश मशीन गंदा हो जाता है चीनी का स्टील का फिर हम सोचते हैं गंदा तो पड़ा ही है उसे क्या साफ करना पर अगर आप थोड़ी सी कोशिश करेंगे तो इसे बिल्कुल चमका सकते हैं।
डिटर्जेंट
वो कैसे तो सबसे पहले एक सॉल्यूशन लीजिए सॉल्यूशन मतलब एक डिटर्जेंट कोई भी जो आपके घर में आता है अगर डिटर्जेंट नहीं है तो आप सिरका भी ले सकते हैं वैसे मैंने यहां पर लिक्विड डिटर्जेंट ले लिया है।अब इसमें आपको क्या डालना है एक चीज डालनी है जो कि हमें हमेशा घर में मिल जाती है।
कई लोग ऐसा करते हैं की वो सिर्फ डिटर्जेंट से ही अपने गंदे सिंक को रगड़ने लग जाते हैं लेकिन कड़ी मेहनत जरने के बाद भी वो सिंक पर कुछ चमक नहीं ला पाते हैं। लेकिन हम आज यहाँ डिटर्जेंट मे भी कुछ खास चीजें मिलाने के बाद सिंक को साफ करेंगे।
टूथपेस्ट
दूसरी चीज है टूथपेस्ट कोई भी टाइप का टूथपेस्ट आप डाल सकते हो मेरे पास टूथपेस्ट थोड़ा कम पड़ गया तो मैंने कॉलगेट का पाउडर भी डाल दिया। जो कि अक्सर हमें चांदी चमकाने में काम आता है ये मैं हमेशा रखती हूं अपने पास तो इस तरीके से आज चांदी नहीं स्टील साफ करेंगे वॉश बेसन स्टील की होती है उसे साफ करेंगे इसी पाउडर से ये सॉल्यूशन बना लीजिए और सॉल्यूशन में हो सके तो थोड़ा सा सिरका भी डाल दीजिए।
बस ये सॉल्यूशन आपका तैयार हो गया अब आप वॉश बेसन में थोड़ा सा पानी डालिए ये जो गंदा है वो क्यों गंदा है इसके लिए भी मैं आपको बताती हूं क्योंकि आप सभी जानते हो मेरा किचन बन रहा था।
मैं 6-7 महीने पास वाले घर में रही थी उस घर में बहुत ही गंदा वॉश बेसन हो गया था कारीगर भी रहते थे तो बहुत ही ज्यादा गंदा हो गया था उसे साफ करने का मन नहीं कर रहा था पर कोई भी चीज गंदी होती है उसे साफ तो करना ही चाहिए।
तो मैंने सोचा छोटी सी कोशिश से अगर ये वॉश बिसन साफ हो जाएगा तो मैं आपके साथ शेयर भी करूंगी इसलिए मैंने ये पोस्ट भी लिखी उम्मीद तो नहीं थी पर ये बहुत बढ़िया साफ हो चुका है तो यहां देखिए।
सबसे पहले वॉश बेसन में मैंने पानी डाला पानी डालकर उसे मैंने ये सलूशन डाल दिया सलूशन सब तरफ डालना है। जैसे उसका अच्छे से एक कोटिंग लग जाए उसके बाद अच्छे से आप मीठा सोडा लगाइए मीठा सोडा वही जो हमारे घर में होता है हम थोड़ा सा पकोड़े में भी डालते हैं।
वही मीठा सोडा अच्छी क्वांटिटी में डालिए और उसके बाद नींबू का रस छिड़क दीजिए अगर आपके पास नींबू और मीठा सोडा नहीं है तो इनो का शैशे भी आप डाल सकते हैं बस ये सब लगा के आप ना धीरे-धीरे नींबू के छिलके से पहले रब कीजिए उसके बाद स्कॉच ब्रश से साफ कीजिए।
मैंने ये पहले एक बार किया थोड़ा-थोड़ा साफ हुआ ज्यादा नहीं हुआ फिर मैंने दोबारा से सारा सलूशन लगाया फिर से मैंने सारा रब किया और रब करते-करते मैंने इसे छोड़ दिया 2-4 घंटों के लिए उसके बाद वापस जब मैं रब करने आई हूं तो रियली मैं चौक गई।
इतना बढ़िया साफ हो गया यह वॉश बेसिन बिल्कुल चमक सा उठा है जैसे स्टील का वॉश बेसिन ऐसा लग रहा है चांदी सा हो और जो सामने टाइलें थी ना तो वो भी बहुत पुरानी जरूर है लेकिन साफ करना जरूरी था तो मैंने ये सारी साफ कर दिए हैं।
नल पर भी मैंने यही सलूशन लगाया तो नल भी साफ सुथरे हो गए हैं ये किचन बहुत पुराना है लेकिन पुरानी चीज को भी हम इस तरीके से साफ कर सकते हैं ये ट्रिक मेरी पसंद आई हो तो कमेंट करके मुझे जरूर बताइए।
Read Also:
10 Unique Kitchen Tips in Hindi
इस ट्रिक से हमेशा के लिए घर से भाग जाएंगे कॉक्रोच
ये ट्रिक सीख लो सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी होने का डर खत्म
क्या आपके घर में भी इस तरीके का कोई पार्ट है जिसे आप साफ करना चाहते थे पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए फ्रेंड्स और फैमिली को और हां ये छोटी-छोटी कोशिश करते रहना चाहिए।
अगर सक्सेस मिले तो एक दूसरे को शेयर जरूर करना चाहिए सफाई को ही लेकर एक और आज आपके साथ ट्रिक शेयर करनी है जैसे कि घर में झाड़ू कटका तो रोज ही लगता है और यह काम तो लगभग रोज ही होता है।
चाहे हम खुद झाड़ू लगाएं कचरा निकालें या फिर किसी मेड से लगवाएं मेन काम है उस झाड़ू का जो कचरा होता है वह बिखरने से बचाएं और एक ही मिनट में सारी इस ट्रिक से सारा काम अपना आसान कर दें।
वो कैसे बच्चों जैसे कि हम लोग झाड़ू लगाते हैं हर कमरे का अलग-अलग फिर कचरा उठाते हैं हमारे हाथ खराब होते हैं टाइम भी बहुत खराब होता है आजकल हमें ज्यादा झुकने की भी आदत नहीं है तो एक बढ़िया सा तरीका बताती हूं जो कि आपको बेहद पसंद आएगा।
Useful Hacks for Everyday Life
जो कि सूपा होता है प्लास्टिक का सूपा या जो भी स्टील का सूपा आपके यहां घर में है जिससे आप झाड़ू कटका उठाते हो उस ट्रे को उसको ट्रे भी कई लोग कहते हैं कहीं भी सेंटर में जमीन पर इस तरीके से टेप से चिपका दीजिए।अब आप क्या करेंगे बस झाड़ू लगाते – लगाते सारे कचरे को इसी ट्रे में बिना हाथ लगाए ऊपर डालते जाइए जैसे-जैसे आप देखेंगे जमीन से ही पूरा कचरा इस ट्रे में आ जाएगा ये ट्रे में जब सारा कचरा पूरे घर का हो जाएगा।
बस टेप हटा के आपको इसे डस्टबिन में डालना है और फिर ये बढ़िया आपका काम हो जाएगा ना तो बार-बार यह सूपा लेकर घूमना है ना ही बार-बार इधर से उधर कचरा फैलते हुए को उठाना है यह काम बहुत ही आसानी सा हो जाएगा।
Conclusion
तो यह ट्रिक कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताइए अगर पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने Reletives के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए क्योंकि कई बार यह झाड़ू कचरा हमें भी करना होता है जब कभी मेड नहीं आती और मेड को भी अगर समझा देंगे तो आपका काम बड़ा आसान हो जाएगा।
People also ask:
Q1: बहुत गंदे सिंक को कैसे साफ करें?
Ans: गीले सिंक को बेकिंग सोडा से कोट करके और अपने स्पॉन्ज में थोड़ा सा डिश सोप और गर्म पानी डालकर शुरू करें। सिंक को साफ़ करते समय, बेसिन के किनारों से शुरू करें और नीचे की ओर बढ़ते हुए, किसी भी गंदगी को सीधे नाली में धकेलें।
Q2: पुराने स्टेनलेस स्टील के सिंक को फिर से कैसे चमकाएं?
Ans: एक माइक्रोफाइबर कपड़े या स्पंज पर थोड़ी मात्रा में सफ़ेद सिरका डालें। सिरके में भिगोए कपड़े से सिंक की सतह को धीरे से रगड़ें। सोकोलोव्स्की कहते हैं, “सिरका बचे हुए बेकिंग सोडा के साथ प्रतिक्रिया करेगा और खनिज जमा को हटाने में मदद करेगा।”
Q3: जाम हुए सिंक को कैसे साफ करें?
Ans: नाली में एक कप ताजा बेकिंग सोडा डालें, उसके बाद एक कप सफेद सिरका डालें। नाली के खुले भाग पर रबर स्टॉपर या अन्य सिंक होल कवर रखें। सिरका और बेकिंग सोडा को नाली को खोलने के लिए 15 मिनट तक प्रतीक्षा करें, फिर नाली का ढक्कन हटा दें और नाली में गर्म नल का पानी चलाकर रुकावट को दूर करें।
Q4: किचन सिंक से जमी हुई मैल को कैसे साफ करें?
Ans: सतह के दागों को माइक्रोफाइबर कपड़े, गर्म पानी और बेकिंग सोडा से साफ करें। जिद्दी दागों और गहरे क्षेत्रों को एक भाग सफेद सिरके और एक भाग पानी के घोल से साफ करें। सिंक को डिश सोप और मुलायम कपड़े से धोएँ और गर्म पानी से धोएँ। सिंक को अच्छी तरह सुखाएँ।
Q5: किचन सिंक को साफ और साफ कैसे करें?
Ans: अगर आप अपने किचन सिंक को कीटाणुरहित करना चाहते हैं, तो सिरका भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। सफ़ेद सिरका रासायनिक क्लीनर की तरह जोखिम पैदा किए बिना बैक्टीरिया को मार सकता है।