Best Hair Growth Serum: इस सीरम से 100% नए बाल आएंगे और हेयर लॉस से मिलेगा छुटकारा

By Rishu

Published On:

Follow Us
Best Hair Growth Serum: इस सीरम से 100% नए बाल आएंगे और हेयर लॉस से मिलेगा छुटकारा

इस पोस्ट मे आपको Best Hair Growth Serum के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है। बालों का ना बढ़ना बालों में शाइन ना होना, बालों के हार्ड हो जाना बालों में कई सारी प्रॉब्लम होती हैं, किसी के बाल दो मुंहे हो जाते हैं, किसी को रूसी बहुत होती है, किसी के बाल जल्दी सफेद हो जाते हैं। इन सारी प्रॉब्लम्स का एक ही उपाय है, वो है रोजमैरी।

आज एक हेयर सिरम बनाएंगे, इतना पावरफुल, जिसके बारे में आप 100% जानते होंगे और नहीं जानते हो तो जरूर जानना चाहिए। वे लोग जो ऑयल लगाना ही नहीं चाहते, चाहे वह घर का हो या बाहर का हो, बस ऑयल नहीं लगाना है, लेकिन बालों की प्रॉब्लम तो दूर करनी है, तो उसके लिए क्या किया जाए।

तो आज आपको फ्री मे ऐसा डीआईवाइ बताएंगे जिसके बारे मे आपने सोचा ही नहीं होगा। सभी लोग यही कह रहे हैं कि आज किचन में किस चीज की खुशबू है क्योंकि मेरे पास है प्योर रोजमैरी। मैं कोई रखा हुआ या सूखा ड्राई यूज नहीं कर रही हूं, मैं डायरेक्ट पौधे से जो फ्री मे हमें मिलता है, वही यूज कर रही हूं।

इसकी खुशबू से तो घर महक गया है। आपको पता है ना, रोजमैरी एसेंशियल ऑयल बहुत महंगा होता है। हम उसी रोजमेरी को आज हम सिरम में यूज करेंगे। यही है यह जादू वाली पत्तियां, ये काली पत्तियां जो आपको दिख रही है ड्राई पत्तियां, यही रोजमैरी है।

आपको इससे थोड़ा लाइट कलर का ड्राई फॉर्म में मिल जाएगा, जो हर्ब्स के नाम से जाना जाता है। हम पास्ता या बहुत सारी चीजों में डालते हैं, इसकी खुशबू बहुत गजब की है। वो मशीनों से साफ किया जाता है, तो लाइट कलर का होता है, पर क्योंकि यह डार्क है, मैंने डायरेक्ट पौधे से तोड़ा है।

बस इसे आपको यूज करना है, बहुत आसान है इसे सीरम को बनाना। आपको दूसरा इंग्रेडिएंट्स चाहिए ही नहीं क्योंकि हम hairwash करने के बाद इसे यूज करेंगे, इसलिए मैंने कुछ भी इसमें ऐसी चीज नहीं डाली है, जिससे हमें इरिटेशन हो और हमें वापस से हेयर वॉश करने पड़े।

तो बनाने के लिए मुझे चाहिए, क्या देख लो, मैंने यहां पर लिया है पानी। पानी लिया है, मतलब करीब-करीब दो से ढाई गिलास। आप पानी ले लीजिए और इसमें एक मुट्ठी भर के आप ये रोजमैरी की पत्तियों को डालिए।

जैसे-जैसे आप स्लो गैस पर इसे पकाएगे ना, वैसे-वैसे इसका कलर जो है चेंज होता जाएगा। रोजमैरी के बारे में अगर आप सर्च करोगे, खुद हैरान हो जाओगे कि रोजमैरी आखिर है क्या।

रोजमैरी में कुछ ऐसे एसेंशियल कंपाउंड होते हैं, जो एलोपेसिया नामक एक बीमारी होती है, जो कि बालों के चकते मतलब बाल बिल्कुल खत्म हो जाते हैं, उसको भी ठीक करने में वो मदद करती है।

तो आपको यह रोजमैरी जरूर यूज करना चाहिए। इसमें रोसमा रेनिक उर्सलिक एसिड और कैफिक एसिड जैसे Powerfull एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्कैप मे ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करते हैं।

ये एंटीऑक्सीडेंट बालों के फॉलिकल्स को नेरिश करते हैं और उन्हें मजबूत बनाते हैं, जिससे कि बाल और भी हेल्दी और थिक दिखते हैं। रोजमैरी में एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज स्कल्प के इंफेक्शन और इंफ्लेमेशन को कम करने में मदद करती है।

जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ बढ़िया हो जाती है और उसे फायदे बहुत ज्यादा मिलते हैं। नर्सरी में जाइए, आपको भी ये पौधा मिलता है क्या, कहीं बाहर से मिले, तब भी खरीद कर लाइए। इन केस पौधा आपके पास नहीं है, पौधा नहीं ला सकते हो, तो ये ड्राई फॉर्म में भी मिल जाता है, आप लीजिए।

पता है, मेरे घर में जब ये सिरम यह ऑयल बन रहा था, पूरा किचन महक रहा था इसकी खुशबू से। रोजमैरी के लिए मैं आपको फिर भी कहूंगी, आप खाने में भी यूज कीजिए, यह भी एक हर्ब है। इटालियन फूड में यूज होता है, पर आप किसी में भी डालकर इसे यूज कर सकते हो।

खाने में भी यूज करेंगे, तो आपको अंदर से इसके फायदे बहुत ज्यादा मिलते हैं। इस पोस्ट को आप कहां से पढ़ रहे हो, यह तो मुझे जरूर बताया कीजिए। आपको पता होगा, कई सारी बालों की जो टेबलेट्स वगैरह आती हैं, उनमें भी रोजमेरी को यूज किया जाता है।

तो रोजमैरी हम खाने में भी अगर यूज करें और लगाने में भी यूज करें, तो हमें बहुत ज्यादा मदद मिलेगी बालों की प्रॉब्लम से। अब आप 10 मिनट बाद देखेंगे इसका कलर चेंज मिलेगा। फिर 10 मिनट बाद देखेंगे तो इसका कलर चेंज मिलेगा।

डार्क ब्राउन जब हो जाए ना, तभी आप समझ जाइए कि यह रोजमैरी ने अपना पूरा जो इसके पास जो इतनी याद खूबियां हैं, वो इस पानी के अंदर इसने दे दी हैं। तो बस अब आप इसे छान लीजिए, ठंडा करने के बाद एक स्प्रे बोतल में डालिए।

क्योंकि आप स्प्रे बोतल में डालोगे, तो आपको बहुत इजी हो जाएगा हेयर में यूज़ करने के लिए। अब आपने जान लिया ना, सिरम बनकर तैयार हुआ है। ज्यादातर हम कोई भी रेमेडी, कोई भी डीआईवाय जो यूज करते हैं, उसके बाद हमें हेयर वाश तो करना ही पड़ता है।

अब यह पहली चीज ऐसी है, जिसके लिए आप दीवाने हो जाएंगे। मतलब हेयर वॉश कीजिए, जैसा आप करना चाहते हैं, करिए। उसके बाद इसको स्प्रे कीजिए और स्प्रे एक बार कीजिए, दो बार कीजिए, तीन बार कीजिए, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

बालों में उल्टा चमक बढ़ेगी, बालों की ग्रोथ बढ़ेगी, बालों की सारी प्रॉब्लम्स खत्म होएगी। बल्कि बीच-बीच में जो चकते टाइप हो जाते हैं, वो खत्म होंगे। इस बीमारी से बहुत लोग परेशान हैं कि बालों के पीसीस – पीसीस बीच के खत्म हो जाते हैं, तो यहां पर नई ग्रोथ भी लाएगा यह सिरम आपके लिए।


Read Also:

मेरी खूबसूरती का राज है ये चीज 

गर्दन पर जमी मैल से पाएँ मिनटों मे छुटकारा

बालों को 10 गुना तेजी से बढ़ाती है ये जादुई चीज

2रु के खर्चे से चेहरा हीरे की तरह चमक उठेगा


वैसे आप ऑयल लगाना चाहे, तो इसका ऑयल कैसे बनाया जाता वो मैंने Already आपके साथ शेयर किया है। तो एक और दो मिलकर पावरफुल चीज हो जाएगी। ये आपके लिए, तो ऑयल भी बनाइए अगर आप लगाते हो और सीरम भी यूज कीजिए।

ऑयल आपको हेयर वॉश से पहले लगाना है, सीरम आपको हेयर वॉश के बाद लगाना है। इस सिरम को जैसे आप दो दिन सिर नहीं धो रहे हो, हेयर वॉश नहीं कर रहे हो। आज आपके गीले बाल हैं आपने लगा दिया, कल आप फिर ऑफिस जा रहे हो, फिर हेयर्स पर लगा लीजिए।

उसके बाद फिर ऑफिस चले जाइए फिर तीसरे दिन भी कीजिए, उसके बाद जाकर फिर आप हेयर वश कीजिए। तो है ना बड़ी मजे की बात तो आप अब इस सिरम को 100% घर पर बनाइए। अगर किसी वजह से नहीं बना सकते हो, तो मुझे बताइए। मैं आपको बनाकर आपके लिए लाऊंगी बहुत अमेजिंग चीज है, इसे जरूर ट्राई कीजिए।

Rishu

Hey This Is Rishu. I'm A Professional Content Writer With 6 Years Writing Experience. And Here I Writes Articles Related From Health, Beauty, Blogs, Natural Treatment And Many Other Topics.

Leave a Comment