Best skin whitening rice soap: ये साबुन लगाते ही हीरे सी चमकने लगेगी स्किन

By Rishu

Published On:

Follow Us
Best skin whitening rice soap: ये साबुन लगाते ही हीरे सी चमकने लगेगी स्किन

ये मेरी गारंटी है अगर आपने इस डीआईवाइ को यूज किया जैसा – जैसा मैं ट्रिक्स बताने बाली हूँ वही सब किया तो रोज जितना नहाओगे फर्क अपने आप महसूस होगा आज नहाया तो अच्छा लगा फिर नेक्स्ट डे इसी साबुन से नहाओगे और अच्छा लगेगा।

धीरे-धीरे आपको इतना फर्क महसूस होगा कि आप खुद सोचोगे कि काश ये ट्रिक हमें पहले ही पता होती अगर आप रोज के साबुन को यूज कर कर के थक गए हो बोर हो गए हो तो अपने ही साबुन को मैजिकल बना दीजिए वो कैसे चलिए चलते हैं और पोस्ट को पूरा पढ़ लेते हैं।

और बताओ कैसे हो चलो चलते हैं कुछ नया सा करने पता है हम अपने फेवरेट साबुन को कितना ज्यादा और ज्यादा पावरफुल बनाएंगे उसके लिए हमें चाहिए क्या होगा वो देख लेते हैं।

चावल

सबसे पहले हमें चाहिए चावल मुश्किल से चार पांच चम्मच भी ले लीजिए चलेगा उस चावल को ना अच्छे से वॉश कीजिए अच्छे से वॉश करना इसलिए जरूरी है क्योंकि हम चावल पर हम भी लगाते हैं कुछ केमिकल और कुछ मार्केट में लगाकर हमें दिए जाते हैं जिससे चावल में कीड़ा ना लगे।

अब ये चावल हमें स्किन पर यूज करना है चावलों के बारे में कौन नहीं जानता चावल कितना अच्छा होता है हमारी स्किन के लिए चावल के आटे से चेहरे की रंगत निखरती है चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं चेहरा चमकदार बनता है और टॉक्सिंस बाहर निकलते हैं।

चावल का आटा एंटीऑक्सीडेंट विटामिंस और फॉलिक एसिड से भर भरपूर होता है जो चेहरे की कई समस्याओं को दूर करता है इसका इस्तेमाल त्वचा के एक्सेस ऑयल को निकालने के लिए भी कर सकते हैं।

यदि आपके चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या है तो चावल आपकी इन समस्याओं से निजात दिला सकता है यूं हमें रोज-रोज पैक बनाने का टाइम नहीं मिलता तो एटलीस्ट हम रोज नहाते वक्त साबुन को तो यूज कर ही सकते हैं।

हम अपने साबुन को ही पावरफुल बना लेते हैं तो सबसे पहले हमने चावल को बहुत अच्छे से वॉश किया वॉश करने के बाद आप उसे किसी कपड़े पर डाल दीजिए जिससे वो सूख जाए धूप में सुखाने की कोई जरूरत नहीं बस छाया में ही सुखा दीजिए फैन के नीचे रख दीजिए।

चावल जब सूख जाएं तब हमें करना क्या है इस चावलों को ना पीसना है ग्राइंड करना है चलिए मिक्सी का साफ वाला कोई भी जार ले लेते हैं उसमें हम इस चावल को पीस लेते हैं यहां पर भी चेक कर लीजिए कुछ मिट्टी कंकड़ ना हो।

मतलब कोई भी ऐसी चीज ना हो जो हमारी स्किन को नुकसान कर जाए अगर चावल में गंदगी है तो हमें पहले से ही उसे बीन के रखना चाहिए मैं क्योंकि हमेशा बीने हुए चावल रखती हूं तो मैं कभी आपको यह कहती ही नहीं हूं कि चावल को बीनना भी है।

अगर आपके चावल में कचरा है तो उसे साफ करना तो और भी ज्यादा जरूरी है तो चलिए चावल को साफ करके हम भिगा के उसे अच्छे से वॉश करके हम सुखा के अब ये इस तरीके से पीस सकते हैं जैसे कि मैंने पीसा है।

अब गैस पर आपको रख लेना है एक पतीला पतीला इसलिए रखना है कि हर किसी के पास मा माइक्रोवेव नहीं होता अगर माइक्रोवेव में आप साबुन को मेल्ट करना चाहें तो वह भी तरीका बढ़िया है।

आप क्या कीजिए माइक्रो प्रूफ बर्तन ले लीजिए उसमें बारीक ग्रेट करके या कट करके माइक्रोवेव में एक या दो मिनट में बीच में चलाते चलाते आप माइक्रोवेव में उसे मेल्ट कर सकते हो। पर अगर आपके पास माइक्रोवेव नहीं है तो कोई बात नहीं डबल बालर के लिए कोई भगोना, पतीला कुछ भी रख सकते हो गर्म करने के लिए।

आलू

इधर आपको दूसरा इंग्रेडिएंट्स जो पॉवरफुल है उससे भी ज्यादा वो है आलू, आलू आपको पता है ना क्या करता है हमारी स्किन को ब्लीच का काम करता है तो ब्लीच करने से अपना चेहरा जैसे जो खिल सा जाता है ना तो वो टेंपरेरी होता है।

लेकिन ये आपका हमेशा खिलेगा क्योंकि इस साबुन को आप रोज यूज करोगे नहाते टाइम तो सबसे पहले ले लिया मैंने आलू आलू को मैं छील लेती हूं छील के उसे पानी में डाल देती हूं इससे आगे बढ़े इससे पहले हम क्या करते हैं।

Read Also:

Best cream for permanent skin whitening

अपना फेवरेट सोप ले लेते हैं क्रीम बेस होगा तो हो सकता है आप डब, लक्स कोई भी यूज करते हो जिस भी नाम का और जैसे ग्लिसरीन बेस्ड होता है तो पियर्स वगैरह होता है तो मेरे घर में मेरे मतलब मैंने बचपन से ही पियर्स ही यूज किया है तो मैं वही ले रही हूं।

एक साबुन का कोई भी पीस ले लीजिए और उसको कोई अलग-अलग कलर में भी आता है वो भी ले सकते हो उसको आपना बारीक कट करके इस तरीके से डबल बाउलर में रख दीजिए।

धीरे-धीरे जब तक साबुन हमारा मेल्ट होगा तब तक हम यहां पर कर लेते हैं एक बढ़िया सा काम आलू जो मैंने पानी में रख दिया था ना उसे हम छोटे ग्रेटर से ग्रेट कर लेते हैं असल में आलू एक नहीं नहीं बल्कि कई तरह से त्वचा के लिए फायदेमंद है।

आलू के इस्तेमाल से स्किन को ब्लीचिंग गुण मिलते हैं जिससे दाग धब्बे हल्के पड़ने लगते हैं यह चेहरे को निखार देता है और इसके इस्तेमाल से स्किन का टेक्सचर बेहतर होने में मदद मिलती है आलू में मौजूद पोटेशियम स्किन के दाग धब्बों पिगमेंटेशन को कम करने में बेहद कारगर है।

आलू का रस त्वचा पर लगाने से टैनिंग डार्क स्पॉट कम होते हैं इसके रस में मौजूद विटामिन B6 एजिंग की समस्या को भी दूर करता है अब जो यह ग्रेट किया हुआ पीस है ना जो कपड़े में उसे आप यूज भी कर सकते हो किसी भी चीज में।

एलोवेरा

मुझे तो सिर्फ और सिर्फ जूस चाहिए बारी आती है इसमें थोड़ा सा हम एलोवेरा डाल रहे हैं एलोवेरा जेल में एंटीबैक्टीरियल एंटीफंगल गुण होते हैं जो मुहासे और रैसिस जैसी दिक्कतों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो चेहरे पर आने वाली झुरियां और लाइनों को ठीक करता है यह मे गारंटी है अगर आपने इस डीआईवाइ को यूज किया जैसा – जैसा मैं बता रही हूँ वही सब किया तो रोज जितना नहाओगे फर्क अपने आप महसूस होगा।

आज नहाया तो अच्छा लगा फिर नेक्स्ट डे इसी साबुन से नहाओगे और अच्छा लगेगा धीरे-धीरे आपको इतना फर्क महसूस होगा कि आप खुद सोचोगे कि काश यह ट्रिक हमें पहले ही पता होती एलोवेरा जेल लीजिए ताजा वाला मत लीजिए।

ताजा इसलिए नहीं लेंगे क्योंकि यह हमारे साबुन को बहुत ज्यादा दिन रखने नहीं देगा जेल लेंगे तो उससे हमारा ये साबुन रुक सकता है अब हमें दो कैप्सूल चाहिए विटामिन ई के विटामिन ई भी हमारी स्किन के लिए कितना पावरफुल है आप सभी जानते हो।

इससे तो आप समझ ही गए होंगे कि इतना पावरफुल जो चीज बन रहा है वो रिजल्ट हमें 100% सही देगा कोई भी आप ट्रस्ट करके किसी भी डीआईवाइ को बनाते हो तो अंदर से आप को फीलिंग आनी चाहिए ट्रस्ट करने की।

क्योंकि यह बहुत ही अच्छी चीज है अगर आपको ट्रस्ट नहीं होगा ना तो वो फायदा भी नहीं करेगा अगर आप करे होगा क्या होगा क्या ये शायद होगा क्या ऐसे सोचते रहोगे तो वो फायदा उतना अच्छा नहीं देगा।

तो सबसे पहले तो मन में विश्वास डालिए कि जो भी आप करने जा रहे हो वो आपके लिए बहुत बेस्ट हो रहा है आपके स्किन पर जो भी प्रॉब्लम होंगी ना वो खत्म होगी स्किन के कलर में काफी चेंज मिलेगा स्किन स्मूथ हो जाएगी स्किन पर शाइन आएगी।

आप एक बार करके तो देखिए इसे यूज तो करके देखिए आप खुद हैरान हो जाएंगे बार-बार बार-बार हमें लगता है हमें टाइम नहीं होता कई बार वर्किंग होते हैं तो इसमें क्या है आपके सारे काम आसान, नहाना तो हर एक रोज सुबह ही है आपको अगर नहाओगे तो आपको साबुन तो चाहिए ही चाहिए।

तो बस आप साबुन उठाइए और नहा लीजिए आपका सारा काम आसान अब इसमें दो टेबलस्पून भर के आप डाल दीजिए ये चावल का पाउडर वो पाउडर और जो बचा है उसे एक तरफ रख दीजिए किसी जार में।

फिर जब नेक्स्ट हम बनाएंगे ना इसी बैच का तो ये जब हमारा साबुन खत्म हो जाएगा तो यह चावल का आटा आपको यही फिर से यूज हो जाएगा बातों ही बातों में इधर मेरी तैयारी हो गई और इधर आपका जो साबुन था ना वो मेल्ट हो चुका है।

जैसे ही वो मेल्ट हो उसके बाद ही आपको यह डालना है मेल्ट किए बिना पहले नहीं डालना है इस बात का खास ध्यान रखें जैसे ही वो मेल्ट हो बस गैस बंद कर दीजिए गर्म पानी उससे टच हो ही रहा है तो वो जमने नहीं देगा इतनी जल्दी और फटाफट से ना आप ये सारी इंग्रेडिएंट्स इसमे डाल दीजिए।

सारी चीजें मिलाकर फिर से इसे मिक्स कीजिए और हां मुझे कमेंट करके ये जरूर बताइए आप ग्लिसरीन वाला साबुन यूज करते हो या क्रीम वाला साबुन क्योंकि इस डीआई वाई के लिए आप दोनों ही टाइप के साबुन यूज कर सकते हो।

आपको ना ये डबल लेयर वाला साबुन दिखेगा क्यों दिखेगा क्योंकि मैं कितना भी मिला लूं ना जैसे ही मैं इसके अंदर डालूंगी ना तो भारी होने की वजह से चावल नीचे बैठ जाएगा और चावल नीचे बैठेगा साबुन साबुन ऊपर हो जाएगा।

मैं अभी आपको जब ये जम जाएगा बताऊंगी भी कीअगर डबल लेयर होगा तो हम कैसे यूज करेंगे और इसका फायदा हमें कैसे मिलना है मैं बताती हूं अभी हमने तीन सोप बना लिए हैं अलग-अलग उसमें बनाइए आपके पास इस टाइप का मोल ना हो तो मैंने आपको कई बार पहले भी बना के दिखाए हैं।

पेपर कप होते हैं ना हमारे पास उसमें भी आपका आराम से बन जाएगा वो तो हम सभी के घर में होता है तो बस इसे आप जमने दीजिए रूम टेंपरेचर पर जमने दीजिए जैसे कूलर के आगे बगैर मत रखिए मॉइश्चर जाएगा।

आप कहीं भी रख दीजिए ऐसी जगह जब ठंडक में आराम से हो जाए एसी के नीचे फैन के नीचे रख सकते हो और उसके बाद जैसे ही ये जम जाएगा तीन से चार घंटे में ये सोप जो है आराम से जम जाता है मैंने बताया था ना ये डबल लेयर वाला साबुन बनेगा।

How to Remove Dark Circles

अब आपको जब भी नहाना है ना तो आपको करना क्या होगा दोनों तरफ से साबुन को यूज करना है एक साइड साबुन होगा एक साइड आपका चावल होगा तो दोनों साइड से यूज करते रहोगे आपको बहुत अच्छे से बेनिफिट मिलेगा और बहुत ज्यादा आपको फर्क पता चलेगा।

अब बारी आती है इस साबुन को हम कहां रखें जैसे कि आपने तीन-चार पीस साबुन के बनाए हैं मुझे 100% पता है एक महीने तक तो उसका कुछ नहीं बिगड़ना है क्योंकि हमने तीन साबुन बनाए लेकिन साबुन कितना लिया सिर्फ एक पीस।

तो उस पीस को तो हम एक महीने से पहले ही खत्म कर देंगे तो कुछ नहीं बिगड़ेगा अगर आपने ज्यादा क्वांटिटी में बनाए हैं तो एक-एक करके निकालिए बाकी आप फ्रिज में रख दीजिए पॉलीथिन में पैक करके।

तो इस तरीके से आपके साबुन कभी खराब नहीं होंगे अनजाने में जिस साबुन को आप यूज कर रहे हो आपको आलस आता है ये सारे इंग्रेडिएंट्स यूज करने मे तो आपको बेहद अमेजिंग रिजल्ट मिलेगा पोस्ट अगर पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए फ्रेंड्स और फैमिली को धन्यवाद।

Rishu

Hey This Is Rishu. I'm A Professional Content Writer With 6 Years Writing Experience. And Here I Writes Articles Related From Health, Beauty, Blogs, Natural Treatment And Many Other Topics.

Leave a Comment