Cleaning Tips: अगर काली हो गई चांदी की पायल, तो ऐसे करें साफ, हर कोई पूछेगा नया लिया क्या

By Rishu

Published On:

Follow Us
Cleaning Tips: अगर काली हो गई चांदी की पायल, तो ऐसे करें साफ, हर कोई पूछेगा नया लिया क्या

दरअसल त्यौहारों का मौसम आ गया है। आज चाय से वह करने वाली हूं जिसकी आपको भी जरूरत होगी। जिस काम को करने में हमें आलस आता है, रिजल्ट भी अच्छा नहीं मिलता है। क्यों ना हम उसे सही तरीके से उस काम को करें और उस काम का जब रिजल्ट देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे।

मेरी पायल काफी काली हो चुकी हैं। अभी त्यौहार आ रहे हैं, ऐसे में पहनने का मन तो करता ही है। इन्हें पहनेंगे तो मजा ही नहीं आएगा। इन्हें बिल्कुल नया जैसे घर में ही बिना खर्चे के हम कर सकते हैं। पूजा के लोटे चाहिए होते हैं पूजा में।

मेरी पायल बिल्कुल काली लोहे की लग रही है, लेकिन है चांदी की तो इसमें हम कैसे देखेंगे इसका फर्क देखेंगे तो पोस्ट को पूरा पढिए। खूब सारा पानी रखिए गैस पर और उसे उबलने रखिए। 2 चम्मच चाय की पत्ती डालिए, वही चाय की पत्ती जिससे हम सुबह शाम चाय पीते हैं।

बस इसमें थोड़ा सा डिशवॉश कोई भी डाल दीजिए, ड्राई डिटर्जेंट है या लिक्विड, जो भी है आप डाल दीजिए। उसके बाद थोड़ा सा डाल दीजिए नींबू का रस और नींबू के छिलके भी इसी में डाल दीजिए। बस आपके घर में जो भी सिल्वर की ज्वेलरी है, बस इसमें डाल दीजिए।

लेकिन रुकिए, इससे पहले मैं एक छोटा सा सीक्रेट आपको बताऊंगी। सिल्वर फॉइल का टुकड़ा फाड़कर इसके अंदर डाल दीजिए। जी हां, उसके बाद अब आप सारी ज्वेलरी इसके अंदर डाल दीजिए और इसे 5 मिनट के लिए उबलने दीजिए।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि जो लोटे थे, वह तो आपने डाले नहीं। लोटों को साफ करने का तरीका दूसरा रहेगा, इसलिए पोस्ट को बिना स्किप किए आप पूरा पढिए। मैं क्या डाल रही हूं, क्या नहीं डाल रही हूं।

आपकी ज्वेलरी में कोई भी नग है या जो भी आपकी मीनाकारी की हुई है, कुछ भी नुकसान नहीं होगा, यह मेरी गारंटी है। और वो बर्तन डाल सकते हो जिसमें कोई मूर्ति ना छपी हो, क्योंकि मैं ना पायल के साथ भगवान के जो लोटे हैं, वह साफ करना नहीं चाह रही हूं।

तो उनको मैं बाद में बताऊंगी मैं कैसे साफ कर रही हूं। अब इन्हें पाँच मिनट तक आप उबलने दीजिए, उसके बाद गैस बंद कर दीजिए और इसे थोड़ा ठंडा करके एक बड़े टब में डाल दीजिए। बस अब देखिए कमाल, स्टेप बाय स्टेप समझते जाइए और आप हैरान हो जाएंगे जब इसका रिजल्ट देखेंगे।

ऐसा लगेगा जैसे आज ही आपने खूब सारी ज्वेलरी खरीदी है। और तो और, यह बर्तन भी आपने आज ही खरीदे हैं। तो यहां पर समझिए हमें क्या करना है, इस ज्वेलरी को निकाल लेना है नींबू के छिलकों के साथ।

बाकी का जो चाय का पानी जो काला हो चुका है, हमारे बर्तनों को काला नहीं किया। हमारी ज्वेलरी को काला नहीं किया, लेकिन उसने जो भी काला रंग छोड़ा, उसे हटा दीजिए। अब इस पर नींबू का छिलका एक बार थोड़ा रब कर लीजिए।

शीशे की तरह चमकाएं टाइल्स को

अब आपको एक सीक्रेट चाहिए, वो है आपको घर में मिल जाएगा। नहीं तो लेकर आइए, पर इसे लिए बिना आप रह नहीं पाएंगे क्योंकि इससे आप कमाल देखेंगे। हमें चाहिए कॉलगेट पाउडर, कॉलगेट पाउडर जो होता है जिसे दंत मंजन भी कहते हैं।

जी हां, उसे डालते हुए आप सारी ज्वेलरी के ऊपर बस थोड़ा सा ब्रश से रब करते जाइए। 3-4 बार पानी से आपको धोना होगा। जी हां, धोने के बाद अब आप इस ज्वेलरी को हल्के साफ कपड़े से पोछ लीजिए।

जी हां, साफ कपड़े से जब पोछ लें, उसके बाद अभी आप का 80% काम हुआ है। जो लास्ट स्टेप है वो नहीं हो पाया है, वो मैं बाद में बताऊंगी कि क्या करना है। एक थाली में सारी ज्वेलरी सुखा के बिल्कुल पानी नहीं होनी चाहिए फिर से पाउडर डालूंगी।

अब इसकी होगी पॉलिश। जी हां, पॉलिश होगी और चमक उठेगी सारी ज्वेलरी बिल्कुल ऐसी लगेगी जैसे अभी-अभी खरीद कर लाए हो। खूब सारा पाउडर डाल दीजिए और हाथों से रब कीजिए बस हाथों से ही काफी है।

जब आप इसे हाथों से रब करेंगे, आपके हाथ भी काले हो जाएंगे थोड़े और जो ये जो पाउडर है, वो भी काला होता जाएगा थोड़ा-थोड़ा और धीरे-धीरे बस एक साफ सूखे कपड़े से आप पोछते जाइए या ब्रश से पोछे या फिर कपड़े से पोछते जाइए।

जो पायल है, उन्हें तो आपको ब्रश से साफ करना पड़ेगा क्योंकि आप देखेंगे कि उस पर काफी सारा पाउडर लगा है। यही पाउडर लास्ट में पॉलिश का काम करता है मेरे हाथ भी काले हो रहे हैं। और लास्ट में मैं आपको पाउडर भी दिखाऊंगी, कितना काला हो रहा है।

ये डिब्बी को देखिए, ये डिब्बी कितनी काली थी। ऐसा लग रहा है ना हमने अभी-अभी खरीदी है। बिल्कुल इससे सुंदर तो चांदी नहीं होती है। यही कलर होता है चांदी का। तो बस जो एक्चुअल कलर है, वो निकल आया है।

अब आप ये जो भी ज्वेलरी है ना, उसे भी धीरे-धीरे साफ कर लीजिए। बस इस पाउडर से आप पॉलिश करते जाइए और धीरे-धीरे या तो कपड़े से या हल्के ब्रश से आप उसको साफ करते जाइए। पूरा पाउडर झाड़ते जाइए, कोई नग कोई मीना कुछ खराब ही नहीं होता है।

बस आप बिंदाज होके इसी तरीके से सारी ज्वेलरी को साफ कर लीजिए। और हां, यह जो लोटे थे ना, मैंने इन्हें पायल के साथ नहीं उबाला है। इसे मैंने कॉलगेट पाउडर से ही धोया है और उसके बाद बस हाथों से ही धोया है।

अब इसको सुखाकर इसी सूखे पाउडर से मैं रब करूंगी जिससे इस पर पॉलिश होती जाए। बिल्कुल नए जैसे हो जाएंगे। उसके बाद अगर आपको हमेशा ही ऐसे चमकते हुए बर्तन चाहिए, कोई भी ज्वेलरी चमकती हुई चाहिए तो आप हमेशा उसे पॉलीथिन के अंदर रखिए, जिससे उसमें एयर कांटेक्ट ना हो।

अगर एयर लगती है तो वो काले पड़ते जाते हैं, वरना व एयर नहीं लगेगी तो उनके बिल्कुल चमकते रहेंगे बर्तन तो सारी चीजों को मैंने सफाई कर दी है। जब आप इतना काम करने के बाद देखेंगे तो आपको लगेगा कि आपके ये गहने अब कैसे लग रहे हैं और पहले कैसे लग रहे थे।

कुछ उसमें कोई नुकसान नहीं हुआ। बस बहुत ही बढ़िया लग रहे हैं और सारी जो हमने मेहनत की ना, थोड़ी सी उसमें आपको ना तो पैसा खर्च हुआ, ना आपको जाना कहीं पड़ा, ना किसी के नखरे सहने पड़े। बस आप एक नहीं, दो नहीं जितनी भी ज्वेलरी है ना घर में सारी कर लीजिए इसी पानी से।

सिर्फ दो चम्मच चाय की पत्ती से। यह जो कमाल आपने जाना, यह बहुत ही अमेजिंग था। तो अब आप त्यौहारों के टाइम में इस तरीके से यह ट्रिक तो जरूर फॉलो कीजिए और जितना हो सके आप शेयर कीजिए क्योंकि हम सभी को इन चीजों को साफ करने की जरूरत पड़ती है। पोस्ट पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए फ्रेंड्स और फैमिली को।

Rishu

Hey This Is Rishu. I'm A Professional Content Writer With 6 Years Writing Experience. And Here I Writes Articles Related From Health, Beauty, Blogs, Natural Treatment And Many Other Topics.

Leave a Comment