इस पोस्ट मे आप जानेंगे Coffee Facial at Home, कई बार ऐसा होता है ना कि हमारा कोई प्रोग्राम ही नहीं है कहीं जाने का। सोचा भी नहीं है, हम तो ऐसे ही भुजे – भुजे से घर में बैठे हैं। अचानक हमें किसी पार्टी में या किसी ऐसे प्रोग्राम में जाना होता है, तब हम सोच में पड़ जाते हैं, अब क्या करें।
फेस को देखकर हैरान हो जाते हो, अब क्या करें। ऐसा ही यदि आपके यहां कुछ ऐसा प्रॉब्लम है, आप पार्लर नहीं जा सकते, कुछ ज्यादा टाइम नहीं है आपके पास तो इंस्टेंट ग्लो वाला यह पैक फेस पर जरूर लगाइए।
है ना बड़ी मजे की बात, जब कभी हम ऐसा सोचे और जादू की तरह हमारे हाथों में एक पैक का प्याला आ जाए, उसे लगाएं और उसके बाद हमें एक अमेजिंग रिजल्ट मिले, तो मजा तो आना ही है। तो चलिए इस पैक को बनाने के बारे मे जानना शुरू करते हैं।
तो और कैसे हो, चलो चलते हैं कुछ नया सा सीखने, सबसे पहले ले लीजिए घर में रखे हुए नींबू। फ्रिज में अक्सर नींबू तो रहते ही हैं नींबू रखने के बाद आप लीजिए कॉफी, जी हां, कॉफी उसके बाद हमें और क्या-क्या चीजें चाहिए वो जान लेते हैं।
यहां लिया है मैंने एक पैन में चीनी करीब – करीब 2 t- Spoon के आसपस चीनी ले लीजिए। अब इसी में डाल दीजिए कॉफी आपको लगेगा यह कॉफी क्या चल रहा है। ये चाय कॉफी बन रही है या फिर पैक बन रहा है।
जी हां, नींबू को डालते ही आपको समझना है कि यह पैक बन रहा है, यह कॉफी नहीं बन रही है। तो चीनी आपने ले लेनी है, उसमें आपको कॉफी डाल देनी है कॉफी डालने के बाद आप डाल दीजिए इसमें नींबू।
तीनों चीजों को ले लीजिए अब इसमें 2-3 चम्मच पानी डालिए, 2-3 चम्मच पानी ही डालिए इससे ज्यादा बिल्कुल ना डालिए और स्लो गैस पर इसे पकाइए। इसे हमे तब तक पकाना है जब तक ये एक चाशनी की तरह तार ना हो जाए इसमें।
जिस तरीके से वैक्स वगैरह लगाते हैं ना, वैक्स को तो हमें निकालना पड़ता है। यह आराम से आपके हाथ और चेहरे से निकल जाएगा कोई पैक नहीं बनेगा। इसे आप इस कंडीशन में पकाइए जैसे कि यह तार देख रहे हैं आप, यह तार नुमा हो जाए, बिल्कुल चाशनी जैसा हो जाए बस इतना पकाइए।
अब आप इसे ठंडा कीजिए अगर आपको थोड़ा गाढ़ा चाहिए, तो आप इसमें थोड़ा चावल का पाउडर या फिर कॉफी पाउडर थोड़ा और मिक्स कर सकते हो, पर मैंने अभी इसमें कुछ नहीं मिलाया है और यह बिल्कुल नॉर्मल है, जैसे हल्का गुनगुना है।
अब जब हल्का गुनगुना है, तो आप चेहरे को पहले क्लीन कर दीजिए, उसके बाद ब्रश से या हाथ से हर तरफ इसे लगा दीजिए गर्दन में भी लगाइए, चेहरे पर लगाइए, सब तरफ से लगाइए आपको इतना इंस्टेंट ग्लो मिलेगा, आपको लगेगा कि अभी-अभी फेशियल कराया है।
ये छोटे-छोटे डीआई वाई हमें बहुत फायदे देते हैं, नुकसान कभी भी नहीं देते। अगर आपको ऐसा कभी भी किसी भी डीआई वाई पर संदेह हो, तो हमेशा पैच ट्राई कीजिए। पैच ट्राई करने से हमें पता चल जाता है कि कोई भी रिएक्शन हमारे स्किन पर नहीं हो रही है, तभी आप उसे यूज कीजिए।
क्योंकि वैसे तो यह कोई घर की चीजें, कोई नुकसान वाली चीजें हैं नहीं पर फिर भी आप पैच ट्राई करेंगे, तो कम से कम आपको डर नहीं लगेगा। तो अब आप इसे चेहरे पर लगाने के अब कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए।
कुछ समय बाद एक चिपचिपा पदार्थ जो है, हमारे चेहरे पर लगा हुआ है, तो वो आपको ऐसा लगेगा कि जैसे खिच रहा है चेहरा उसके बाद आप गीला नैपकिन करते हुए इस पूरे पैक को निकाल दीजिए।
जैसे-जैसे आप पैक को निकालेंगे, आपका चेहरा खिल सा जाएगा एक बार, दो बार, तीन बार गीला नैपकिन करते हुए आप पूरे पैक को निकाल दीजिए। घर में रखी हुई चीजों से हम इतना आसानी से फेस पर ग्लो ला सकते हैं, तो हम पार्लर में जाकर हजारों रुपए क्यों खर्च करें।
सबसे बड़ी बात टाइम की होती है, आने जाने की होती है कई बार पार्लर पर टाइम नहीं होता है, तो बहुत सारी प्रॉब्लम आती हैं और घर बैठे हम काफी कुछ अपने लिए कर सकते हैं।
Read Also:
मेरी खूबसूरती का राज है ये चीज
गर्दन पर जमी मैल से पाएँ मिनटों मे छुटकारा
बालों को 10 गुना तेजी से बढ़ाती है ये जादुई चीज
आपके ढेर सारे पैसे बचने के साथ-साथ जो फेस पर ग्लो आएगा ना, उसे देखकर आप मुझे जरूर बताओगे कि हां यह पैक आपको कैसा लगा। बालों के आसपास थोड़ा चिपचिपा सा हो जाएगा, उसे आप अच्छे से धोइए।
इसमे चीनी होने की बजह से नीबू होने की बजह से ये वैक्स का भी कम करेगा मतलब साफ है कि अगर आप करते रहेंगे इस पैक को यूज, तो धीरे-धीरे जो पतले-पतले हेयर होते हैं ना, फेशियल हेयर, वो भी आपके निकल जाएंगे। अब आप जब तैयार होंगे ना, तो आपको बहुत अच्छा फील होगा। स्किन जब साफ लगने लगती है, उसके बाद हम जब तैयार होते हैं तो अच्छा लगता है।
कैसा लगा आपको यह इंस्टेंट ग्लो वाला पैक, मुझे कमेंट करना बिल्कुल ना भूलें। अगर पोस्ट पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें फ्रेंड्स और फैमिली को पोस्ट पूरी पढ़ने के आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।
I love your blog.. very nice colors & theme. Did you make this website yourself or did you hire someone to do it for you? Plz respond as I’m looking to construct my own blog and would like to know where u got this from. thanks