Feet Brightening Cream: जिंदगी मे कभी नहीं फटेंगी एड़ियाँ, सिर्फ 15 मिनट ये कर लो

By Rishu

Published On:

Follow Us
Feet Brightening Cream: जिंदगी मे कभी नहीं फटेंगी एड़ियाँ, सिर्फ 15 मिनट ये कर लो

इस पोस्ट मे आपको Feet Brightening Cream के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है। बारिश के दिनों में पैरों की एड़ियों का फटना तो आम बात है फटी एड़ियां खराब लगने के साथ-साथ दर्द भी बहुत ज्यादा देती हैं उनके लिए मैंने खास रेमेडी दी है आपको आपने खूब उसे पसंद भी किया है लेकिन कई लोगों की डिमांड थी।

कि कोई ऐसी ट्रिक बताएं जिससे पैर फटे ही नहीं बिल्कुल सही बात आज लाई हूं आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन सिर्फ 15 मिनट 1 बार ये कर लो, जिंदगी मे कभी नहीं फटेंगी एड़ियाँ अगर 15 दिन मे एक बार 15 मिनट का भी आप समय देंगे अपने पैरों को तो मैं गारंटी लेती हूं आपके पैर कभी नहीं फटेंगे।

पतीला

चलो चलते हैं कुछ नया सा करने सबसे पहले लेंगे एक पतीला पानी का और उसे गैस पर गर्म करने के लिए रख देंगे अगर चाहे तो आप गीजर से भी पानी को गर्म कर सकते हैं अब यहां पर मुझे कुछ चीजें चाहिए बाथरूम से ही जो मिल जाएंगी जैसे कि –

  • कॉटन पैड्स
  • नेल रिमूवर
  • पैरों को साफ करने वाला फाइलर
  • नमक
  • नींबू
  • शैंपू

यह सारी चीजें लगभग हमारे पास होती ही हैं बस यह दो बॉटल ली हैं जो कि मुश्किल से 60 रुपये मे मिल जाएंगी उनमें से एक है अमोनिया और एक है हाइड्रो जो कि पार्लर में जब आप प्रेडीक्योर करवाने जाते हो तब ये यूज की जाती हैं।

Feet Brightening: सिर्फ 15 मिनट 1 बार ये कर लो, जिंदगी मे कभी नहीं फटेंगी एड़ियाँ

ये किसी भी केमिस्ट शॉप पर आपको मिल जाएंगी इन्हें यूज करने में आपको पार्लर जैसा रिजल्ट भी मिलेगा और हां ये 60 रुपये की जो बॉटल्स है ना ये चलेंगी भी पूरा साल भर तो बहुत ही आसानी से आप पैरों को इस तरीके से साफ कर सकते हैं।

किसी वजह से आपको यह बॉटल्स नहीं मिलती या नहीं लाना चाहते हो तो उसके लिए भी मैं एक सलूशन दूंगी वो मैं आपको बाद में देती हूं पानी गर्म हो चुका है इसे हम एक टब में डाल देते हैं।

और हां इसमें पानी हम और भी मिलाएंगे जिससे यह पानी इस कंडीशन में हो जाए कि हम यदि पैर डालें तो हमारे जले नहीं बस हम उसे सह सकें अब सारी चीजें हमें इस पानी के अंदर डालनी है।

सबसे पहले शैंपू डाल दें नमक डाल दें 2 चम्मच हाइड्रो और 2 चम्मच अमोनिया के भी डाल दें नींबू डाल दें और पैरों को एक नैपकिन रखिए पास में और बस आप ना नेल्स को साफ करके इसमें डाल दीजिए।

आप सोच रहे होंगे नेल रिमूवर से भी मेरे पैर तो साफ ही नहीं हुए क्योंकि मैं एक पूजा में गई थी वहां पर महावर लगाया था इसलिए मेरे पैरों की यह लाली नहीं गई है और बस आप ना पैरों को 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

जिससे सारा मैल पैरों का छूट जाएगा और यह स्किन जो है थोड़ी फूल भी जाएगी एक और खुशखबरी आपके साथ शेयर करने वाली हूं पता है वो ये कि आप यदि हमारे ऑयल को खरीदते हो जैसे कि मैंने आपके लिए तीन टाइप के ऑयल बनाए है।

ऑनियन के साथ मैंने बनाया हेयर लॉस ऑयल अगर आपको हेयर की बहुत ज्यादा प्रॉब्लम है हेयर लॉस से आप डर गए हो तो आप उस ऑयल को यूज कीजिए अगर आप बहुत छोटी उम्र के हो और देख रहे हो कि बाल बिल्कुल सफेद होने होने जा रहे हैं।

अभी कलर यूज मत कीजिए इससे पहले आप भृंगराज हेयर रिपेयर ऑयल यूज कीजिए क्योंकि यह जो आपके बालों को हेयर लॉस को भी कम करेगा लेकिन ज्यादा आपके बालों को रिपेयर करेगा सफेद होने से बचा देगा।

जो दूसरा ऑयल है जो कि आपको कुदरत से बहुत बढ़िया आपके हेयर है कोई प्रॉब्लम है ही नहीं छोटी-मोटी प्रॉब्लम है तो आप चंपी ऑयल यूज कीजिए ऑयल यूज करेंगे ना तो उसके बाद आपको गजब का रिजल्ट मिलेगा।


Read Also:

मेरी खूबसूरती का राज है ये चीज 

गर्दन पर जमी मैल से पाएँ मिनटों मे छुटकारा

बालों को 10 गुना तेजी से बढ़ाती है ये जादुई चीज

2रु के खर्चे से चेहरा हीरे की तरह चमक उठेगा


उस ऑयल को कैसे मंगाना है यह तो आप सभी जान गए हो एक और खुशखबरी यह है कि आप यदि कॉम्बो ऑयल खरीदते हैं तो आपको एक कंगा बिल्कुल फ्री में मिलेगा यह नीम की लकड़ी से बना हुआ है और यह मोटे दांतों वाला है।

और यह हमने बनवाना शुरू किए हैं क्योंकि मुझे पता था यह हमारे बालों के लिए बहुत अच्छा कंगा है जब 15 मिनट बाद मेल फूल जाए तब स्किन को आप नीचे से फाइलर से साफ करें फाइलर ना हो तो आप क्यूमिक स्टोन भी ले सकते हैं।

किसी से भी रब करेंगे ये फूली हुई स्किन आपकी साफ हो जाएगी इससे ही बिल्कुल परफेक्ट हो जाएगा कि आपके पैर की जो एड़ियां है वो कभी भी नहीं फटेंगीं अगर आपने महीने में 15 दिन मे ये प्रेडीक्योर घर में कर लिया ना आपको पार्लर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

प्रेडीक्योर

आज मैंने प्रेडीक्योर किया है नेल्स को साफ नहीं किया है क्योंकि आज मैं बहुत थकी हुई थी आप चाहे तो नेल्स का भी एक सेट आता है उसको भी लाकर रखिए नेल्स को भी आप घर में ही साफ कर सकते हो अब जब साफ हो जाएं तब आपको क्या करना है।

इसके लिए और अच्छा रिजल्ट मिले तो आपको लेना है स्क्रब, स्क्रब अभी हाल ही में मैंने आपको ये बताया था की दाल चावल से हम स्क्रब को अपने घर पर ही कैसे बना सकते हैं इसके बारे मे भी मैंने आपको बताया था।

वो स्क्रब बहुत बेस्ट है मैंने भी एक जार में भरकर रखा है इसी स्क्रब को मैं यूज कर रही हूं अगर आप किसी वजह से इस स्क्रब को नहीं बना पाए हो तो कोई बात नहीं थोड़ी सी कास्टर्ड शुगर और बेसन ले लीजिए।

Best Hair Growth Serum

और पैरों को ना अच्छे से स्क्रब कीजिए जिससे पैरों की सारी गंदगी साफ हो जाए अब पैरों को साफ पानी से वॉश करके अच्छे से उसे पोक्ष के कोई भी बॉडी मॉइस्चराइजर बॉडी क्रीम या हल्का सा ऑयल लेके पैरों की हल्के हाथ से मालिश भी कर लीजिए।

पैरों की जो नेल रिमूवर से हमने नेल पॉलिश हटाई थी उसके बाद आप चाहें तो नेल पॉलिश भी लगा सकते हैं अब बारी आती है, आपको यह लगेगा कि उसमें अगर हम हाइड्रो और अमोनिया ना यूज करें तो क्या ऐसी चीज यूज कर सकते हैं। तो आपके किचन में ही होगा एक इनो का शैशै उसे भी डालकर आप पैरों को इस तरीके से साफ कर सकते हैं।

Conclusion

अगर 15 दिन मे आपने एक बार भी इस तरीके से 15 मिनट टाइम निकाल कर पैरों की सफाई की तो आपके पैर कभी नहीं फटेंगे और हां अगर फटे हुए पैर हैं तो आप भी तभी भी आप इसे यूज कीजिए दो से तीन बार में आपके पैर बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।

People also ask

Q1: फटी एड़ियों को हमेशा के लिए कैसे ठीक करें?

Ans: मोम और तेल करें इस्तेमाल: फटी एड़ियों को सही करने और इनको कोमल बनाने के लिए सरसों के तेल और मोम का इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है, शहद का इस्तेमाल भी आप फटी एड़ियों को सॉफ्ट बनाने के लिए कर सकते हैं।

Q:2 एड़ी फटने का मुख्य कारण क्या है?

Ans: पैरों की देखभाल की अनदेखी करना या नमी की कमी अक्सर फटी एड़ियों का मुख्य कारण होता है।

Q3: फटी एड़ियों को मुलायम कैसे बनाएं?

Ans: इन टिप्स का पालन करें –

  • स्किन की देखभाल करें
  • केला और शहद लगाएं

Q4: एड़ी फटने की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

Ans: फटी एड़ियों के लिए सबसे अच्छी दवा या उपचार में अक्सर मॉइस्चराइजिंग क्रीम या मलहम शामिल होते है

Q5: सर्दियों में एड़ी फटने पर क्या लगाए?

Ans: फटी एड़ियों पर वैसलीन लगाने के साथ आप नींबू का रस भी लगा सकते हैं।

Rishu

Hey This Is Rishu. I'm A Professional Content Writer With 6 Years Writing Experience. And Here I Writes Articles Related From Health, Beauty, Blogs, Natural Treatment And Many Other Topics.

Leave a Comment