Hand And Feet Clean Tips: अपने हाँथ पैरों पर जमी गंदगी, कालापन मिनटों मे ऐसे करें साफ

By Rishu

Published On:

Follow Us
Hand And Feet Clean Tips: अपने हाँथ पैरों पर जमी गंदगी, कालापन मिनटों मे ऐसे करें साफ

बहुत सारी वजह से हमारे हाथ कट फट जाते हैं, खुरदुरा हो जाते हैं, नेल्स में मैल भर जाती है, और इन्हीं लापरवाही की वजह से हमारे हाथों की हालत दिन-ब-दिन खराब हो जाती है। यकीनन हमारे हाथों को देखकर हमारी उम्र का पता कोई भी लगा सकता है।

क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए जिससे हमारे हाथ नर्म, मुलायम और सुंदर हो जाएं और जवां दिखने लगें, ऐसा तो सभी चाहते हैं, लेकिन उसके लिए करना क्या होगा, यह छोटी सी पोस्ट पढ़नी होगी । जिससे अगर आपको यह सारी समस्याएँ हैं, तो आप अपने हाथों को ठीक कर सकते हैं सबसे पहली चीज है वैसलीन।

जी हां, वैसलीन जो अक्सर हमारे घर में होती है। बहुत कम यूज होता है इसका, लेकिन ऐसा यूज है कि इसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। आपको यकीन भी नहीं होगा कि वैसलीन इतना बड़ा काम कर सकती है। तो मैंने छोटा सा चम्मच लिया है जिसे मैंने भरा है और अगर आप दोनों हाथों का करेंगे, तो आप भी लीजिए, जैसे कि मैं ले रही हूं।

आधा चम्मच अपने हाथों के लिए। तो यह पहला इंग्रेडिएंट है, जिससे कई कंपनियां लिप बाम बनाती हैं। वैसलीन की वैसलीन लोशन बनाती हैं। इसमें पेट्रोलियम जेली होती है, जो हमारे हाथों को मुलायम रखती है, सख्त होने से बचाती है, खुरदुरा होने से ठीक करती है और कई कट जो लग जाते हैं, उनके घाव भर देती है।

जिससे हमें बहुत आराम मिलता है और झुरियों को भी कम करती है। इसमें हम जो दो चीजें और मिलाने वाले हैं, वो भी बहुत अमेजिंग हैं और आपको किचन में ही मिल जाएंगी। दूसरा इंग्रेडिएंट्स भी ट्राई कर सकते हैं। यह आपके हाथों को और पैरों को नरम, मुलायम रखेगा।

अगर आपने इस तरीके से अपने हाथ-पैरों को साफ किया, तो आज इन तीनों चीजों को हमने मिलाया है। मैंने एक कटोरी लिया है जिसमें वैसलीन लिया, थोड़ा सा दूध डाला और मीठा सोडा डाला है। तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कीजिए और मिक्स करने के बाद इस तरीके से एक बढ़िया सी क्रीम तैयार कर लीजिए।

जरूरत लगे, तो दूध की कुछ बूंदें और डालिए। वरना इतना ही काफी है। बस लिक्विडी सा थोड़ा हो जाए काफी है, सॉफ्ट सा हो जाए। अब मैं आपको एक झटपट सा बढ़िया काम करके बताती हूं जिससे आपके हाथों की मैल और नेल्स की मैल सब साफ-सुथरा हो जाएगा। आपको क्या करना होगा।

यह बढ़िया क्रीम जो आपने तैयार करी है, उसे लीजिए। आपको चाहिए अपने हाथ के लिए ग्लव्स ग्लव्स की जरूरत बाद में पड़ेगी। पहले आप लीजिए अपने हाथ जो आपने वॉश किए हुए हैं। जिन अंगूठियों को आप हटा सकते हो, हटाइए। जिन्हें नहीं हटाना है, वो मत हटाइए।

और इस वैसलीन की क्रीम को हाथों पर रब कीजिए, नेल्स पर भी रब कीजिए। आपको धीरे-धीरे इसे रब करना है। जी हां, यहां लापरवाही नहीं भरते। यह आपको देना ही होगा अपने हाथों के लिए। बस उसके बाद दोनों तरफ से हथेलियों में भी क्योंकि हम लोग सब्जियां जो काटते हैं, हमारे नेल्स और काफी चीजें खराब हो जाती हैं।

तेजी से बजन ऐसे घटायें 

इससे बचने के लिए आपको हफ्ते में एक या दो बार इस तरीके से अपने हाथों को जरूर साफ करना चाहिए। आप यही तरीका अपने पैरों पर भी यूज कर सकते हैं। ये तीनों चीजें मिलकर आपको एक अमेजिंग रिजल्ट देंगे। इस तरीके से, जैसे मैं हाथों में रब कर रही हूं, दोनों तरफ से।

बस इस तरीके से करने के बाद आप क्या कीजिए? यह जो ग्लव्स मैंने दिखाया था, ग्लव्स ना हो, तो नॉर्मल पॉलीथिन भी ले सकते हैं। बस इसे इस तरीके से हाथ में पहन लीजिए। हाथ में पहनने से होगा ये कि आपको रेस्ट लेना है। आप रबर बैंड लगा लीजिए। अभी मैंने रबर बैंड नहीं लगाया, ये ग्लव्स गिर जाएगा।

बस इसे लगे रहने दीजिए। बेकिंग सोडा भी क्लीनिंग का काम करता है, दूध भी क्लीनिंग का काम करता है। दूध हमें ठंडक भी देता है और स्किन वाइटनिंग का भी काम करता है। और ये पेट्रोलियम जेली जो वैसलीन है, ये भी अपना काम करिश्मा करके दिखा देगा। बस थोड़ी देर बाद आप हाथ में से ये ग्लव्स निकाल लीजिए।

निकालने के बाद आप देखेंगे कि इसे सिर्फ एक वेट वाइप से पोश लीजिए। आप देखेंगे, हाथों में काफी डर्ट पूरी निकल गई। हाथों में जैसे जान सी आ गई। आप करके देखेंगे, आपको खुद अच्छा लगेगा। और हफ्ते में एक या दो बार आप करके देखिए, आपके हाथों की बहुत सारी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।

बहुत सारे लोगों के हाथों में इतने कट लग गए होते हैं, उनकी स्किन इस तरीके से खुरदरी हो जाती है कि किसी को अगर छुए, तो उसे भी तीखा लगने लगता है। ऐसा होता है कि नहीं? कमेंट करके जरूर बताइए। लेकिन हमारी मजबूरी है, हमें काम भी सारे करने हैं, अपने हाथों को ठीक भी रखना है।

तो इस तरीके से अगर आपने छोटा सा काम किया, बिना पैसे, बिना खर्च के ये आपका DIY बनकर तैयार हो जाएगा। और इस तरीके से मैल पूरी निकल जाएगी। मैं अक्सर इस तरीके से करती रहती हूं। तो मैंने सोचा आपके साथ शेयर करूं।

किचन में तो सभी को काम करना पड़ता है। मुझे भी कई सारे काम करने होते हैं। ऐसा नहीं है कि मैं काम नहीं करती। तो इस तरीके से आप भी अपने हाथों का ख्याल रखिए। उसके बाद आप पहले हाथों को साफ कीजिए। साफ करने के बाद आप देखिए, अपने हाथों को जब टॉवेल से पोछेंगे, तो आपको बहुत फर्क नजर आएगा।

इस तरीके से आप भी हाथ साफ करेंगे, तो बहुत ही बढ़िया सुंदर लगेंगे, नर्म और मुलायम लगेंगे। उम्र के हिसाब से नहीं लगेंगे बल्कि हाथ बच्चों जैसे हो जाएंगे। इस तरीके से आप दोनों तरफ से हाथों को साफ कीजिए और फर्क अपने आप देखिए और मुझे कमेंट करके जरूर बताइए।

Rishu

Hey This Is Rishu. I'm A Professional Content Writer With 6 Years Writing Experience. And Here I Writes Articles Related From Health, Beauty, Blogs, Natural Treatment And Many Other Topics.

Leave a Comment