इस पोस्ट मे आप सीखेंगे How to Clean Sandwich Maker Cheese, कभी – कभी अक्सर बच्चे हमें कहते हैं मां आप आराम कीजिए हम किचन में नाश्ता बना लेंगे और जब छुट्टियों में बच्चे इकट्ठे होते हैं तो वो अपने लिए नाश्ता तैयार करते हैं और आप तो जानते ही हो –
- चीज
- मियोनी
- सॉसेज
इतनी पसंद करते हैं तो इस तरीके से कई काम बिगड़ भी जाते हैं जैसे इस टोस्टर की हालत खराब हो गई है टोस्टर में चीज वगैरह इस तरीके से चिपक गया है कि उसे चाहकर भी हम हटा नहीं सकते टोस्टर में अगर हम खरोच की कोशिश करेंगे।
जब आप पहले का टोस्टर देखेंगे और अभी का टोस्टर देखेंगे तो आपको हैरानी होगी कि इतना गंदा टोस्टर आखिर हुआ कैसे आपने देखा ना सिर्फ और सिर्फ बर्फ से छोटी सी सूझबूझ से यह टोस्टर साफ हो चुका है कई बार ऐसा होता है ना।
नाइफ से या फिर फोक से तो ये टोस्टर इतना खराब हो जाएगा कि दोबारा यूज इसे कर ही नहीं सकते तो मेरी फ्रेंड के साथ ऐसा ही हुआ वो लेकर आई अपना टोस्टर और बोला पूनम कुछ ऐसा करो कि मेरी टोस्टर की हालत सही हो जाए।
क्योंकि उन्हें बड़ी टेंशन हो गई कि ये टोस्टर तो बिल्कुल गया बेकार हो गया अब ये कैसे मैं ठीक करूं क्योंकि इसमें मैं करूं क्या उन्हें समझ नहीं आ रहा था मैंने सोचा आप रख के जाइए मैं कुछ करती हूं।
और मैंने इस टोस्टर को कई बार सोचा क्या करूं क्या करूं नाइफ से हटाने की कोशिश की कि वो टाइट कितना है नीचे चीज कितना चिपक चुका है लेकिन वाकई उसकी हालत तो खराब थी थोड़ी देर में टेंशन में आ गई बाद में मैंने सोचा कि कुछ तो करना चाहिए।
तो और बताओ कैसे हो चलो चलते हैं कुछ नया सा करने, कुछ देर सोचने के बाद मैंने प्लक ऑन किया उसे थोड़ा गर्म करने की कोशिश की तो जब ये गर्म होने लगा तो मैंने सोचा इसके ऊपर आइस लगानी चाहिए तो आइस लगा के मैंने इसे बंद कर दिया।
और इसे गर्म करने के लिए छोड़ दिया आप भी ऐसा कर सकते हैं और इस तरीके से जब इसमें से धुआं निकलने लगा तो मैं समझ गई कि हां मेरा काम हो जाएगा जो मैंने सोचा है थोड़ी देर बाद फिर से मैंने इसे कवर किया क्योंकि ये लूज तो हो रहा था चीज।
लेकिन अभी भी कसर काफी है, तो जब ये अच्छे से फिर से धुआं निकलने लगा तो मैंने लिया एक स्पंज आपको एक स्पंज लेना है क्योंकि ये टोस्टर है ये नॉन स्टिक कोटेड होते हैं अगर हम इसे जोर से खरासते हैं किसी कॉच ब्रश से या फिर आप स्टील वाले जूने से इसे साफ करेंगे तो खराब हो सकता है।
तो आप कोई भी स्पंज ले सकते हैं जैसे कि स्पंज हमारे घर में होता है नॉर्मल सा या फिर ये स्कॉच ब्रश का साइड वाला जो नीचे के साइड जो स्पोंज होता है ना वो ही लीजिए थोड़ा टाइम लगेगा पर आपका काम बहुत ही परफेक्ट हो जाएगा।
ऐसे कई हमारे इंस्ट्रूमेंट होते हैं जैसे कि हमारे पास एयर फ्रायर होता है या ये होता है या फिर अवन की ट्रे होती है कई खराब हो जाती हैं उन्हें साफ करना एक बहुत बड़ा टास्क हो जाता है।
और क्योंकि बच्चों को ये चीजें पसंद भी आती हैं तो वो बहुत सारे भर भर के डालते हैं और फिर वो फैल जाता है पकने के बाद, इस तरीके से टोस्टर की हालत खराब हो जाती है इसी तरीके से हम तवे को भी साफ कर सकते हैं।
तो देखिए बातों ही बातों में कितना ये बढ़िया साफ होता जा रहा है जो चिपका हुआ था वो तो लेयर निकल ही गई काफी मोटी लेयर थी मुझे तो बहुत चिंता हो रही थी अब इसको बस धीरे-धीरे आप प्लग बंद करके आप इसकी सफाई कीजिए।
पर करिए आप स्पोंज की तरफ से ही और उसके बाद आप चाहें तो आप इसको ना हल्का सा कोई भी मतलब जो सॉफ्ट डिटर्जेंट है उसको भी हल्का सा स्पंज में लेके क्योंकि बहुत स्मेल सी आ रही थी उसमें तो वो भी डालना बहुत जरूरी था।
अभी बाहर की भी हालत उसकी खराब हो रही है धीरे-धीरे आप देख रहे हैं जमीन पे कितना गंद मच गया है ना आप देख रहे हैं नीचे पूरा प्लेटफॉर्म मेरा खराब हो गया है तो इस तरीके से अगर आपके साथ भी हो तो घबराइए मत कोई सॉल्यूशन ढूंढिए।
और हां इस टाइप के कोई और भी परेशानियां हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताया कीजिए क्योंकि मैं आपके सॉल्यूशन के लिए बैठी हूं और हां इस पोस्ट को आप कहां से पढ़ रहे हो यह तो मुझे जरूर बताया कीजिए।
ट्रिक अगर आपको पसंद आई हो तो शेयर किया कीजिए क्योंकि शेयर करेंगे तभी हम एक दूसरे से समझ पाएंगे अपनी प्रॉब्लम को इस तरीके से लास्ट में मैंने कॉटन के कपड़े से फिर से उसे साफ किया बस गीला करके किया फिर ऊपर से साफ कपड़े से सूखे से किया।
लास्ट में मैंने एक बार पेपर नैपकिन से भी किया कुल मिला के ये टोस्टर की हालत बिल्कुल साफ हो गई और क्योंकि ये नॉनस्टिक था इसमें जरा सी भी खरोंच आ जाती तो दोबारा हम इसे यूज नहीं कर पाते क्योंकि फिर वह चिपकता।
तो इस तरीके से बिना डैमेज हुए यह टोस्टर तो बहुत ही बढ़िया क्लीन हो जायेगा ऊपर से नीचे से हर तरफ से बिल्कुल क्लीन हो जाएगा अब आप सब तरफ से साफ करके फिर आप ने इसको पीछे से भी टोस्टर को साफ कीजिए।
Read Also:
10 Unique Kitchen Tips in Hindi
इस ट्रिक से हमेशा के लिए घर से भाग जाएंगे कॉक्रोच
ये ट्रिक सीख लो सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी होने का डर खत्म
अक्सर हम जब ज्यादा चीज डालने की वजह से ज्यादा सॉसेज डालने की वजह से वो नीचे फैलता जाता है और हम प्रेशर देके उसे पकाते हैं और ज्यादा क्रिस्पी करने की कोशिश करते हैं तो ज्यादा फैला – फैला चीजें वो वहीं पर ही चिपक जाती हैं।
इस तरीके से बच्चों या बड़ों से इस तरीके से गड़बड़ हो ही जाती है तो उसे ठीक करना मेरा आपका काम है तो अगर आपके साथ भी इस तरीके से मिक्सी या फिर टोस्टर या कोई भी ऐसा टूल खराब हो गया हो तो बहुत ही ध्यान से आप उसे साफ करें।
जिस तरीके से कम पानी से आप उसकी सफाई कर सकें क्योंकि पानी जाएगा तो ये टोस्टर खराब भी हो सकता है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक चीजों में हम ज्यादा पानी भी यूज नहीं कर सकते हैं फिलहाल टोस्टर साफ हो गया मेरी फ्रेंड बहुत खुश हो गई।
इस तरीके से आपको कैसी लगी यह ट्रिक मुझे कमेंट करके जरूर बताइए जब आप पहले का टोस्टर देखेंगे और अभी का टोस्टर देखेंगे तो आपको हैरानी होगी कि इतना गंदा टोस्टर आखिर हुआ कैसे अगर आप भी इस तरीके से करेंगे ना तो सिर्फ और सिर्फ बर्फ से छोटी सी सूझबूझ से यह टोस्टर बिल्कुल ही साफ हो जायेगा।