इस पोस्ट मे हम आपको बताएंगे कि How to get rid of cockroaches in kitchen permanently, गर्मी से तपते हुए जब हम सोचते हैं काश बारिश आ जाए तो बहुत अच्छा लगता है बारिश को देखकर लेकिन एक परेशानी तो यूं ही आ जाती है वो होती है कॉकरोच को लेकर जैसे ही बारिश शुरू होती है घर में कॉकरोच दिखने लगते हैं।
जब कॉकरोच दिखते हैं तो बड़ा टेंशन में आ जाते हैं हम लोग लेकिन आज अगर आपने यह दो तरीके सीख लिए तो कॉकरोच तो घर में रहेंगे ही नहीं, तो कैसे हो चलो चलते हैं कुछ नया सा करने।
बोरिक पाउडर
सबसे पहली चीज हमें चाहिए बच्चों बोरिक पाउडर बोरिक पाउडर आपको किसी भी केमिस्ट की शॉप पर मिल जाएगा आधा किलो का डब्बा ले लीजिए 250 ग्राम का ले लीजिए जो भी आपको डब्बा लेना है ले लीजिए।
डिपेंड करता है आप कहां-कहां यूज करना चाह रहे हैं जैसे कि कैरम बोर्ड बच्चे खेलते थे आप सभी जानते हो तो कैरम बोट खेलने के लिए उसे चिकना करने के लिए एक पाउडर छिड़क दे थे वो बोरिक पाउडर होता था।
वही बोरिक पाउडर हम यहां पर यूज करेंगे आपको पता है इस बात के बारे में आपको जानते हो बोरिक पाउडर ही क्यों चिड़कते थे कैरम पर कुछ और क्यों नहीं लगाते थे टेलकम पाउडर क्यों नहीं लगाते थे।
उसकी वजह यह है यह बोरिक पाउडर जो है ये हमारी लकड़ी की भी सुरक्षा करता था मतलब जो कैरम बोर्ड होता था ना उस पर कोई कीड़ा ना लगे वुडन पर कीड़ा हमेशा लगता है तो इसीलिए इस पर बोरिक पाउट छिड़का जाता था।
जिससे उस पर बिल्कुल भी कोई नुकसान ना हो लकड़ी को और हमारा जो ये गोटियां खेलने वाला जो फिसलन होती थी वो इसी से होती थी तो अभी हमें पहली चीज जो हमें चाहिए वो है बोरिक पाउडर 2-3 से चम्मचआप वो ले लीजिए।
पिसी हुई चीनी
2-3 चम्मच से आप पिसी चीनी ले लीजिए पिसी चीनी लेंगे तो बहुत ही बढ़िया रहेगा व्हाइट भी रहती है और इसके साथ मिक्स भी हो जाएगी चम्मच दूसरा लीजिए ऐसा ना हो कि बोरिक पाउडर वाला चम्मच ही आप इसी चीनी में यूज करें।
इस बात का खास ख्याल रखना तो जितना हमने बोरिक पाउडर लिया है उतना ही हम चीनी लेंगे अब आपको लगेगा चीनी से तो उल्टा चीटियां आएंगी या फिर कॉकरोच आएंगे हमें परेशानी और ज्यादा होगी नहीं होगी आप अजमा के देखिए।
क्योंकि चीनी उन्हें अट्रैक्ट करती है अगर कॉकरोच होते हैं तो उन्हें अट्रैक्ट करती है उसकी खुशबू उन्हें बेहद पसंद आती है जैसे ही वो खाते हैं उसमें बोरिक पाउडर होने की वजह से वो खत्म हो जाते हैं।
2-4 कॉकरोच ने भी खा लिया तो व समझ जाते हैं कि यहां हमारा रहना ठीक नहीं है बिल्कुल खत्म हो जाएंगे आप ऐसा करके देखिए पहले तो मैंने आपको बताया था कि इसकी गोलियां बनाते थे और गोलियां बना के हम रखते थे।
अगर आप गोलियां नहीं बनाना चाहे तो बस ऐसे ही डस्ट बिन के डब्बे के आसपास और किचन के आसपास गैस के आसपास कहीं भी आपको शक है कि वहां कॉकरोच आते हैं या जाली लगी होती है उसके आसपास आप इसे डाल दीजिए।
अगर आपके पास किसी वजह से बोरिक पाउडर नहीं है तो चलते हैं दूसरे नुस्खे को देख लेते हैं यहां पर तो आपको वो चीज चाहिए जो हमेशा हमारे घर में होती है कभी-कभी हमारे पास बोरिक पाउडर नहीं होता है।
बेकिंग सोडा
अगर आपके पास बोरिक पाउडर ना हो तो आप मीठा सोडा भी ले सकते हो बेकिंग सोडा जो हम केक्स में डालते हैं जो हम किचन में भजिए में थोड़ा सा डालते हैं पकोड़े में डालते हैं वही उसको भी आप उतना ही लीजिए।
जैसे आपने अगर बेकिंग सोडा 2 चम्मच लिया तो 2 चम्मच ही आपको चीनी लेना है बस दोनों काम आपको मिक्स करना है दोनों को अलग-अलग मिक्स करना है और आप इसे वहां डाल कर देखिए।
आप देखेंगे कि ना तो कोई स्मेल वाली चीज है ना ही कोई ऐसी चीज है कि बच्चा खा लेगा क्योंकि वो गोलियां होती थी तो उससे थोड़ा सा रिस्क ये होता था कि बच्चे कभी मुंह में ना डालें यहां गोलियों का झंझट ही नहीं है।
Read Also:
10 Unique Kitchen Tips in Hindi
आप चुटकियों से डाल कर देखिए आप देखेंगे सारी प्रॉब्लम आपकी खत्म हो जाएगी किचन बिल्कुल हाइजन बना रहेगा जब कॉकरोच नहीं होते हैं तो हमें भी बहुत ही अच्छा रिलैक्स फील होता है।
कॉकरोच अगर भी दिख जाते हैं तो नींद हराम हो जाती है टेंशन हो जाती है अब यह कॉकरोज बढ़ते जाएंगे यह हमारे किचन को बहुत गंदा करते जाएंगे और तो और लकड़ी को भी बहुत ज्यादा नुकसान करते हैं।
तो जहां भी आपको फील हो कि यहां पर हमें थोड़ा कॉकरोज का डर लग रहा है वहां आप चम्मच से बुरकते चले जाइए और सुबह फिर उसे साफ कर लीजिए अगर उन्हें आना होगा इसे खाएंगे और मर जाएंगे बस नहीं आना होगा तो बस खत्म।
Conclusion
या एक – दो दिन इसे छोड़ दीजिए फिर उसके बाद फिर आप उसे दूसरे दिन फिर साफ करके फिर आप एक बार और लगाइए दो से तीन बार आप लगाएंगे आप देखेंगे आप बिल्कुल निश्चिंत हो गए डस्टबिन के पास तो आपको जरूर लगाना चाहिए।
और जहां ये जालियां लगी हुई होती है वहां तो आपको जरूर लगाना चाहिए यही जगह होती है उनके आने की वह आ जाते हैं और इसे खाते हैं और फिर यह बिल्कुल यहां से चले जाते हैं यह अजमाई हुई ट्रिक है आप इसे जरूर ट्राई कीजिए।
मैंने भी डस्टबिन रखा हुआ है अपने घर मे तो आसपास आप रख सकते हो और कोशिश किया कीजिए डस्टबिन हमेशा बंद डब्बा हो क्योंकि हम लोग किचन की तो सफाई पूरी करते हैं स्लैब की सफाई करते हैं।
अनजाने में एक गलती हमसे हो जाती है कि डस्टबिन खुला है उसमें सारा खाना और वो सारा कचरा रखा है तो उनको तो वो चीज चाहिए ना तो ये गलती हम भी करते हैं तो हमेशा डस्टबिन ऐसा हो जो बिल्कुल अच्छे से बंद हो सके।
उनको कोई खाना नहीं मिलेगा तो व यहां क्यों आएंगे ये छोटी सी ट्रिक है इसे अजमा के देखिए आपको पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए बहुत सारे लोग कॉकरोच की वजह से बहुत परेशानी में आते हैं।