How to Protect Jewellery From Theft: अगर ये ट्रिक सीख ली तो सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी होने का डर खत्म हो जायेगा

By Rishu

Published On:

Follow Us
How to Protect Jewellery From Theft: अगर ये ट्रिक सीख ली तो सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी होने का डर खत्म हो जायेगा

इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि How to Protect Jewellery From Theft, ये प्यारी सी सीक्रेट सी ट्रिक जानकार हैरानी होगी आप यही सोचेंगे काश ये ट्रिक हमें पहले पता होती क्योंकि कई बार हम नुकसान कर बैठते हैं समझ ही नहीं आता ये नुकसान हुआ कैसे।

तो इस नुकसान से आज मैं बचाऊँगी ढेरों लाखों आपके पैसे बचेंगे पता है कैसे क्योंकि सोने का भाव आसमान छू रहा है इस डर से कई बार हम सोना पहनते ही नहीं है और पहनते हैं तो सारा ध्यान इसी पे लगा रहता है कि हमारी चैन गिर ना जाए या कोई हमारी चैन को चुरा ना ले पीछे से खोल ना ले।

तो अब आपका यह डर खत्म हो गया क्योंकि कई सारी ट्रिक्स मैंने पहले भी आपके साथ शेयर किए हैं जैसे कि एक कानों की ट्रिक इन ट्रिक को जानने के बाद हजारों लोग कानों में बिंदाज होकर बड़े-बड़े बाले पहनते हैं क्योंकि अब उनको कोई डर नहीं है।

ना तो उन्हें ऑपरेशन करवाने की जरूरत पड़ी कान को सिलवाने की जरूरत पड़ी और ना ही उस लटकते हुए कान को देखकर अपना मन दुखाया उन्होंने हमेशा बहुत बिंदाज होके बहुत सबकी प्रॉब्लम खत्म हो चुकी है।

लेकिन अगर किसी की खत्म नहीं हो तो प्लीज उस पोस्ट को पूरा पढिए आप यदि इस प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो इस प्रॉब्लम को समझिए और इसे अपना जुगाड़ लगाइए इसी तरीके से आज एक और पोस्ट है।

जो आप बिंदाज होकर गले में चैन पहनी है ना तो अब आपको चोर से चोरी का डर ना ही इसे गिरने का डर सोने का भाव आसमान छू रहा है और ऐसे में हम कभी ना कभी कोई नुकसान कर बैठे इससे जरूरी है कि आप इस पोस्ट को जरूर पढे।

और जितना हो सके मुझे पता है इस पोस्ट को आप जरूर शेयर करोगे क्योंकि मुझे पता है यह ट्रिक आपको मेरी बहुत ज्यादा पसंद आएगी कुछ नहीं करना है कोई खर्चा नहीं करना है और तो और आखिर में मैं आपको यह भी बताऊंगी।

कई बार हम बच्चों को पायल पहनाते हुए भी डरते हैं हमें यही लगता है कि बच्चे गिरा देंगे अब आपको वो डर भी नहीं होगा तो सबसे पहले आप यह देख लीजिए मैं दिखा क्या रही हूं मेरे हाथ में है क्या ये प्लास्टिक के कानों के जो आर्टिफिशियल होते हैं जो हम कानों के इयररिंग के पीछे पहनते हैं।

हमें ये वाले नहीं चाहिए ये पीतल वाले नहीं चाहिए हमें ये रबड़ वाले चाहिए बस ये जो आपके लिए कमाल करेंगे ना वो आपको बहुत पसंद आएगा अब आपको लगेगा बच्चों गले की चैन से कान के बटन से क्या कनेक्शन है।

जी हां बहुत बड़ा कनेक्शन है कुछ चैन इस टाइप की आती हैं जो कि सेफ होती हैं लेकिन यह चैन हमें अभी मिलती हैं ऐसा लॉक हमें अभी मिलता है पहले हमें ऐसा लॉक नहीं मिलता था ये लॉक थोड़ा सेफ होता है।

लेकिन जो ये लॉक होता है ना ये लॉक पुराने जमाने से लेकर हम सभी के घर में इस लॉक को हम देखते आए हैं ये S नुमा शेप का जो बना हुआ लॉक होता है ना इसको गिराते हैं कई बार हम लोग से गिर जाती है।

ये चैन सोने की हो आर्टिफिशियल की हो कोई भी हो गिरे तो बस बुरा बहुत लगता है ये चैन हम गिरा क्यों आए ये ढीले होने की वजह से गिर जाती है और कोई चोर को भी बहुत आसानी से वो आपकी हटा सकता है गले से।

कई बार हम ट्रेन में जाते हैं बस में जाते हैं डर लगता है कि चैन कोई पीछे से खोल ना ले बस यही डर से आपको बचना है आपको चाहिए एक छोटी सी ट्रिक जिसे आपको फॉलो करना है।


Read Also: 

10 Unique Kitchen Tips in Hindi

Unique Kitchen Tips in Hindi

Clothes Washing Tips

इस ट्रिक से हमेशा के लिए घर से भाग जाएंगे कॉक्रोच


अब यहां पर ये जो S वाला शेप जो होता है ना हमारी चैन में यही सबसे बड़ा रिस्क होता है हमें तो हमें करना क्या होगा ये रबड़ के कानों के पीछे जो हम टॉप्स पीछे लगाते हैं बस वही चाहिए छोटे बड़े बहुत सारे आते हैं।

आपको यह फ्री में भी मिल जाते हैं ज्वेलर की शॉप पर तो बस आपको यह लेने हैं और अपने हिसाब से चैनो में फिक्स करने हैं कैसे फिक्स करने हैं वो मैं आपको बता देती हूँ।

ये S नुमा जो शेप होता है ना उसको पहले लॉक कीजिए लॉक करने के बाद ये जो रबड़ वाला जो ये इयररिंग वाला बटन है उसको आप अंदर फंसा दीजिए अगर आपने अंदर फंसा दिया अच्छे से बिल्कुल बाहर निकलना चाहिए उसको इतना फंसा दीजिए।

ना ही आपको दिखेगा कि आपने कुछ पहना है ना आपके गले में चुभेगा और ना ही यह इस लॉक को खोल पाएगा ये इतना बढ़िया काम करता है इतना प्रैक्टिकली मैंने इसे कई बार यूज किया है जो चैन मेरी गिरगिर जाती थी कई बार मैंने उसे बचाया है।

इस ट्रिक्स ने तो मतलब मेरे बहुत सारी प्रॉब्लम को खत्म कर दिया है अब आप बिंदाज होके पहनिए अब आपकी चैन बिल्कुल भी नहीं गिरेगी मैं जिसमें भी डालूं ब्रेसलेट में डालूं या इसमें डालूं S वाला जो भी शेप होता है।

जिसमें हमें चैन को गिरने का डर होता है मैं यहां पर आपको बारीकी से बता रही हूं आप समझ पा रहे होंगे यह मैंने कैसे इसको अंदर डालने को बताया है पहले लॉक कर दीजिए उसके बाद यह छोटा सा रबड़ वाला डाल दीजिए।

जिससे ना वो दिख रहा है ना ही आपको डिस्टर्ब कर रहा है ना चुभ रहा है बस ये आपके लॉक को ना बहुत अच्छे से उसने फिक्स कर डाला है कितना बढ़िया है ना ये ब्रेसलेट मेरा हमेशा गिरगिर जाता था।

सेम इसी तरीके से पायल में भी डाल सकते हैं हम बच्चों को जब पायल पहनाते हैं तो इस तरीके से डाल देते हैं और या फिर मैं किसी को भी बोलती रहती थी कि ये मुझे लॉक कर दो लॉक कर दो गिर जाएगा यह ट्रिक आपको बेहद पसंद आएगी।

Rishu

Hey This Is Rishu. I'm A Professional Content Writer With 6 Years Writing Experience. And Here I Writes Articles Related From Health, Beauty, Blogs, Natural Treatment And Many Other Topics.

Leave a Comment