Remove Dark Circles: आंखों के नीचे कभी भी काले घेरे नहीं होंगे, कच्चे दूध में ये 1 जादुई चीज मिलाकर लगालो

By Rishu

Published On:

Follow Us
Remove Dark Circles: आंखों के नीचे कभी भी काले घेरे नहीं होंगे, कच्चे दूध में ये 1 जादुई चीज मिलाकर लगालो

डार्क सर्किल ब्यूटी से जुड़ी एक बड़ी समस्या है यह दिक्कत महिलाओं को नहीं पुरुषों की भी प्रॉब्लम है इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं जैसे –

  1. कम पानी पीना
  2. नींद पूरी ना होना
  3. बहुत ज्यादा लैपटॉप और मोबाइल का यूज़ करना
  4. बहुत सारी प्रॉब्लम्स की वजह से टेंशन लेना

तो इन सारी प्रॉब्लम की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं यूं उम्र के हिसाब से हो गए तो वह बड़ी बात नहीं है लेकिन छोटे-छोटे बच्चों को जब हो जाते हैं तो बहुत ही खराब लगता है तो उसके लिए आज लाए एक डीआईवाइ जो बहुत ही ईफेक्टिव है।

आपकी ये प्रॉब्लम को छूमंतर करेगा और आज मैं जो ये डीआई वाई बना रही हूं ना उसके लिए जो इंग्रेडिएंट्स चाहिए वो सिंपल घर के ही चाहिए कोई प्रॉब्लम ही नहीं है तो चलो चलते हैं कुछ नया सा करने।

ग्रीन टी

सबसे पहले ग्रीन टी का पाउच चाहिए जिसे आप एक कटोरी में निकाल कर रख लीजिए जिस भी कंपनी का आपके पास हो चलेगा कोई प्रॉब्लम नहीं विटामिन ई का कैप्सूल चाहिए जो कि अक्सर हमारे घर में होता है।

रॉ मिल्क

अब चलते हैं आगे बढ़ते हैं इसके लिए और क्या चाहिए तो हमें चाहिए रॉ मिल्क रॉ मिल्क ना हो तो आप कोई भी ठंडा दूध ले सकते हैं जब दूध को हम सुबह उबाल लेते हैं और उसके बाद लीजिए आप एक कॉफी का पाउच छोटा सा पाउच कॉफी का ले लीजिए और कुछ बलूंस लीजिए।

बलूंस

बलूंस इसलिए कह रही हूं क्योंकि हम इस डीआई वाई के बाद इन्हीं का यूज करने वाले हैं आपको आश्चर्य हो गया ये बलून का इसमें क्या रोल जी हां है ना जिस तरीके से हम होली में बलूंस को फुलाकर पानी में भर के रखते हैं ना आज इन्हें भी पहले फुलाए तो चलिए पहले बलूंस का ही काम कर लेते हैं।

इन बलूस से आपको इतना ज्यादा फायदा होगा कि आपको लगेगा काश यह ट्रिक पहले पता होती हम तो रोज ही इसको अप्लाई करते जो रिलैक्स मिलेगा ना आपको आंखों में आप उसके बारे में मुझे खुद कमेंट करके बताएंगे।

आप बलूंस को थोड़ा-थोड़ा भर लीजिए बहुत ज्यादा बड़ा नहीं भरना है आपको बिल्कुल ऐसे जैसे पार्लर में यूज करते हैं ना फेशियल के टाइम बस इतना ही आप भरिए थोड़ा-थोड़ा भरिए उसे लूज रखिए और इसे जल्दी है तो आप फ्रीजर में रखिए वरना फ्रिज में रख दीजिए।

वैसे अभी हमें थोड़ा जल्दी रहेगा तो हम फ्रीजर में रख देते हैं इन्हे और उसके बाद अब हम डीआई वाई बनाते हैं तो डीआईवाइए बनाने के लिए हमे एक साफ प्लेट चाहिए उसमें हम पहले ग्रीन टी को निकाल के रखते हैं।

बस एक पाउज काफी रहेगा इसमें आधा चम्मच से भी कम हमें कॉफी चाहिए जिस भी कंपनी की आप कॉफी यूज करते हैं नहीं तो जो नॉर्मल सशे आते हैं वो भी यूज कर सकते हैं इसमें डालिए बहुत थोड़ा सा दूध और इन सबको आप मिक्स कीजिए।

यह अभी आपको लूज लग रहा है यह बहुत जल्दी गाढ़ा भी हो जाएगा जब यह सोक करेगा ना दूध को तो हो सकता है थोड़ा सा दूध हमें और लगे मैंने बची हुई कॉफी भी इसी के अंदर डाल दी है अब डालेंगे इसमें विटामिन ई का एक कैप्सूल सारी चीजों को मैंने मिक्स कर दिया है यह डीआई वाई हमारा तैयार हो गया है।

चलते हैं अब इसे यूज करने के लिए पहले चेहरे को क्लीन कर लीजिए और एक सादे ब्रश से आप आंखों के आसपास ऊपर भी और नीचे भी इसे यूज कीजिए डरिए मत यह कोई केमिकल ऐसे नहीं है जो आपकी आंखों को नुकसान पहुंचाने वाले हैं।

बस यह ध्यान रखिए कि आंखों के अंदर कण जाएंगे तो हमें थोड़ा इचिंग हो सकती है तो कोशिश कीजिए आंखें बंद करके आप इसे यूज कीजिए एक बार लगा चुके हो थोड़ी देर बाद फिर से एक बार अप्लाई कीजिए।

सब तरफ से लगाने के बाद आप कम से कम 10 मिनट के लिए आंखें बंद करके लेट जाए रिलैक्स लीजिए 10 मिनट बाद हाथों से हल्के हाथों से रब कीजिए आंखों के नीचे आप जो घेरे होते हैं उस पर हल्के हाथों से रब कीजिए।

बस याद रहे आंखों में कण जाएंगे तो आंखें लाल हो जाएंगी नुकसान कुछ नहीं होगा कई बार आंखों में कुछ चला जाता है तो ऐसे प्रॉब्लम होती है ना तो आंखों को बंद करके अच्छे से आप हाथों में थोड़ा-थोड़ा पानी लेकर आसपास रब कीजिए किसी साफ नैपकिन से आप पूरे फेस को क्लीन कीजिए।

एक दफा नहीं दो दफा तीन दफा हफ्ते में तीन बार इसे जरूर अप्लाई कीजिए इस तरीके से क्लीन करते रहिए अब ये जो बलून हमने भर के रखे थे ना पानी से ये ठंडे हो चुके हैं कूल कूल बलून को आप थोड़ी देर मसाज कीजिए कम से कम 5 मिनट के लिए बलून से मसाज कीजिए।

और मैं तो यहां पर आपको खड़े होकर करके दिखा रही हूं कोशिश कीजिए आप लेटक आंखों के ऊपर इसकी मसाज करेंगे तो जो रिलैक्स मिलेगा आप मुझे जरूर याद करोगे मुझे कमेंट करना बिल्कुल नहीं भूलोगे यह मुझे पता है।

और मेरी बूढ़ी आंखों को छोड़िए हमारी एज तो हो गई लेकिन आप जरूर अपनी आंखों का ख्याल रखिए आपने सुना होगा ना जैसे कि डॉक्टर भी हमें सजेस्ट करता है कहीं चोट लगती है वो पार्ट सूज जाता है या फिर वहां पर निशान से हो जाते हैं तो कहा जाता है कि बर्फ की सिकाई करो।

आइस पैड यूज करो उसी तरीके से आज बलून भी जो है ना वो आपकी बहुत ज्यादा हेल्प करेंगे जब कभी आप कहीं से थके हुए आते हो ना इन बलूंस का यूज कीजिए बलूंस में पानी भर के फ्रीजर में रखिए या फ्रिज में रखिए।

Conclusion

इसकी सिकाई से आपको इतना रिलैक्स मिलेगा आप मुझे जरूर कमेंट करके कहोगे मेरे साथ कई सारे आंखों के एक्सीडेंट हुए हैं जिसकी वजह से बहुत जल्द ही छोटी उम्र में ही मुझे चश्मा लग गया था तो प्लीज आप अपनी आंखों का बहुत ज्यादा ध्यान रखिए।

और जो इससे रिलैक्स मिलेगा ना आप बहुत अच्छा फील करेंगे नींद अच्छे से आएगी और आप खुद कहेंगे कि हां बहुत ही बढ़िया ये ट्रिक है यह छोटा सा डीआई वाई कहने को है लेकिन बहुत ज्यादा इफेक्टिव है पोस्ट पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें फ्रेंड्स और फैमिली को धन्यवाद।

Rishu

Hey This Is Rishu. I'm A Professional Content Writer With 6 Years Writing Experience. And Here I Writes Articles Related From Health, Beauty, Blogs, Natural Treatment And Many Other Topics.

Leave a Comment