इस पोस्ट मे हम आपको बताएंगे Ringworm Treatment at Home, गर्मी का मौसम हो या फिर आने वाली बारिश का मौसम ऐसे में बहुत लोगों को परेशानी होती है ईचिंग को लेकर खुजली को लेकर दाद खाज खुजली का एक ऐसा प्रॉब्लम शुरू हो जाता है जो ज्यादातर लोगों को बारिश में हो जाता है।
आज लाई हूं एक ऐसा सही उपाय एक ऐसा डीआईवाए जो आप को बहुत बड़ी प्रॉब्लम से मुक्त कर देगा ज्यादातर ये जो बीमारी होती है यह एक इंसान से दूसरे इंसान मे फैलने वाली बीमारी होती है।
जैसे ही हमने किसी का दूसरे का नैपकिन यूज कर लिया तब भी ये प्रॉब्लम हो सकती है जैसे कि हमने थोड़ी सी केयर नहीं की तब भी यह प्रॉब्लम हो सकती है कई बार बारिश के गीले कपड़ों से ही ये प्रॉब्लम हो जाती है।
तो ये पोस्ट आप जरूर पढिए चलो चलते हैं कुछ नया सा करने सबसे पहले प्रिकॉशन की बात आती है कि अपना टॉवेल अपने पास ही रखिए मतलब टॉवेल एक दूसरे का यूज मत कीजिए नहाते टाइम कुछ बूंदे डिटोल की जरूर डालिए।
अगर आपको ये प्रॉब्लम नहीं है तब भी आपके लिए बहुत बेस्ट रहेगा एक और बात अगर आपको कहीं इचिंग हो रही है वो इचिंग वाला हाथ कहीं दूसरी जगह मत यूज़ कीजिए उसे आप वॉश कीजिए कई बार खून सा निकलने लगता है।
यह प्रॉब्लम से आपको बचने के लिए एक छोटा सा उपाय कर लेना चाहिए एक चौथा उपाय आपको और करना चाहिए जो कि वो होता है कबूतरों को लेकर अक्सर हम लोग जब कपड़ों को बाहर कहीं टांग देते हैं हैंग कर देते हैं।
तो कई बार कबूतर आके बैठ जाते हैं कबूतरों की पोटी का ना इंफेक्शन हो जाता है कपड़ों पर तो इस बात का खास ध्यान रखा कीजिए कभी भी आपके कपड़ों पर अगर कबूतर बैठा है तो उस कपड़े को या तो आप धो लो या फिर अगर ज्यादा खराब नहीं हुआ है कुछ तो आप उसे प्रेस एटलीस्ट जरूर कर लीजिए।
क्योंकि ना उसका इंफेक्शन बहुत जल्दी हो जाता है यह बिल्कुल अजमाई हुई ट्रिक है तो आप कभी भी कबूतरों से थोड़ा इस मामले में दूर रहिए और ये थोड़े से प्रिकॉशन लीजिए अब बनाते हैं डीआईवाई।
करेला
डीआई वाई बनाने के लिए आपको लगेगा कि ऐसी क्या चीज है जो वाकई इस प्रॉब्लम से हमें ठीक करेगी तो उसके लिए मैं लाई हूं करेल, करेला जो ऐसा होता है जो सब्जियों की दुकान पे ठेले पे हमें मिल जाता है।
अक्सर आपने सुना होगा कि करेला तो डायबिटिक मेंबर के लिए होता है करेला तो कड़वा होता है करेले की तो सब्जी बनाई जाती है ये करेले का इसमें क्या रोल है तो है रोल तो अभी मैं आपको यह दिखा रही हूं कि सब जभी भी आप इस करेले को यूज करो करेले को पहले अच्छे से वॉश कर लीजिए।
वॉश करना बहुत, बहुत जरूरी है बल्कि मैं तो कहूंगी टूथब्रश से उसको साफ कीजिए क्योंकि ना आप एक इंफेक्शन को कम करने के लिए इस करेले को यूज कर रहे हो आप के पास कोई भी पुराना टूथब्रश हो तो उससे आप इस तरीके से पहले साफ कर लीजिए।
मेरे पास तो एक किचन में ब्रश रहता ही है जो इन छोटे-मोटे कामों के लिए काम करती रहती हूं उसके बाद धोने के बाद इस करेले को अच्छे से पोछ भी लीजिए क्योंकि आप न एक दवाई बना रहे हों एक डीआई वाई बना रहे हो।
अब क्या करना है इसे आपको कट कर लेना कट करके आपको मिक्सी के जार में में डालना है अगर लाल इसके वो बीज हैं तो उनको आप हटा दीजिए अगर यह नॉर्मल वाले हैं तो उन्हें पीसने दीजिए और पीस के मिक्सी के जार में आप पीस लीजिए।
याद रहे मिक्सी के जार में कोई मिर्ची विरची आपने पहले ना की हो अगर ऐसा की होगी तो आप फिर मुझे कहोगे कि आपने बताया नहीं ऐसा बिल्कुल ना करें आप स्किन के लिए एक डीआई वाई बना रहे हैं पीसने के बाद एक प्रकार का मिश्रण निकलेगा।
अब आप क्या करेंगे एक पतले कपड़े में या छन्नी में इसका जूस को निकाल लीजिए देखा ना आपने बिना पानी के हमें ज्यादा करेला लगा लेकिन जूस निकल जाएगा जितना मुझे चाहिए 2-3 चम्मच ही चाहिए।
करेले का जूस जो होता है कड़वा होता है लेकिन आपको इंफेक्शन से मुक्ति दिलाएगा जो अगर आपको प्रॉब्लम है वो ठीक करेगा मेरे को छन्नी में बहुत अच्छे से उसका जूस नहीं निकल पाया तो मैंने ऐसे कपड़े में डाल दिया है।
पतले कपड़े से जब आप स्क्वीज करते हो तो बहुत अच्छे से इसका जूस निकल जाएगा यह पीने के लिए भी बहुत अच्छा होता है अगर आप डायबिटिक हैं तो इसे पीकर तुरंत से अपना नाश्ता कर लीजिए मॉर्निंग का आपका दवाई का काम करेगा यह करेला।
कपूर की टिक्की
अब हमने दूसरा इंग्रेडिएंट्स लेना है कपूर की टिक्कीयां जो की हमे मार्केट मे ही मिल जाती हैं कपूर की टिक्कीयां नहीं है तो आप किसी भी पंसारी की शॉप से लेंगे मिल जाएगी उसको आप हाथों से रब करते जाइए और वह बिल्कुल पाउडर या चूरे की तरह हो जाएगी।
आपने यह तो सुना ही होगा कि कपूर जो होता है बहुत सारी प्रॉब्लम से हमें खत्म करता है जैसे कि बालों में अगर रूसी है तभी भी कपूर बहुत कारगर सिद्ध होता है कपूर की मैंने टिकिया ले ली है 4-5 और उसमें मैंने डाला है नारियल का तेल।
जी हां नारियल का तेल नारियल का तेल डालकर उसे अच्छे से पहले घोल लीजिए जब कपूर बिल्कुल अच्छे से नारियल के तेल में मिल जाए तो आपके लिए यह बहुत बढ़िया डीआई वाई बन चुका है।
अगर आपको छोटी-मोटी प्रॉब्लम है तो ये कपूर और नारियल तेल ही बहुत बढ़िया काम कर देगा मैं आपको लगा के दिखा रही हूं जहां भी आपको इचिंग हो रही है या कहीं भी हो रहा कुछ प्रॉब्लम आपको लग रहा है यह बढ़ ना जाए तो आप बस कपूर और नारियल का तेल लगाएं।
अगर आपको लग रहा है कि कई दवाइयां ले चुकी हूं और यह ठीक हो नहीं रहा है यह बार-बार उभर जाता है तो आप इसमें करेले का जूस मिलाएं मैंने करेले का जूस मिलाया और जूस मिला के आप एक छोटी सी डिब्बी में बना के रख दीजिए।
Read Also:
2 हफ्ते मे 8kg वजन ऐसे कम करें
और ना उसे आप मिक्स करिए मिक्स होने में थोड़ी सी दिक्कत आएगी क्योंकि अलग-अलग हो जाएगा ऑयल के साथ लेकिन जब भी आप इसे यूज करें तो मिक्स करके ही यूज करें ये करेला आपको कई सारे इंफेक्शन से आपको दूर करेगा।
बस एक छोटी सी शीशी में डालकर रखिए जब भी आपको यूज करना है दोनों को मिक्स करना है अब यह बहुत बढ़िया पावरफुल रेमेडी बन गई है आप यह नानी दादी वाला नुस्खा है आप इसे जरूर यूज कीजिए।
और अपनी प्रॉब्लम को दूर कीजिए पैरों के उंगलियों में यह हो जाता है कई बार ऐसे निशान चकते से बन जाते हैं गर्दन के आसपास बन जाता है पसीने आने की वजह से हो जाता है बारिश की वजह से हो जाता है।
Conclusion
बहुत लोगों को हो जाता है यह प्रॉब्लम आप उन्हें दीजिए और सलाह दीजिए और आप यह जरूर बनाकर रखिए अगर आपके यहां यह प्रॉब्लम है। अगर पोस्ट पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए फ्रेंड्स और फैमिली को।
तो आज आपने भी जान लिया कि करेला सिर्फ खाने की भाजी नहीं है डायबिटिक मेंबर के लिए ही नहीं है यह बहुत बड़ी हमारी प्रॉब्लम को भी दूर करेगा अगर प्रॉब्लम छोटी-मोटी है तो करेले को यूज भले मत कीजिए कपूर और नारियल का तेल बस दो इंग्रेडिएंट्स काफी होते हैं।