Unique Kitchen Tips in Hindi: आपकी मेहनत को बचाये, सारे काम चुटकियों में निपटाये

By Rishu

Published On:

Follow Us
Unique Kitchen Tips in Hindi: आपकी मेहनत को बचाये, सारे काम चुटकियों में निपटाये

इस पोस्ट मे जो आप अमेजिंग ट्रिक्स को सीखेंगे, आपको बहुत सारी प्रॉब्लम से छुटकारा मिलने वाला है, बहुत सारे पैसे बचेंगे और बहुत सारी परेशानियों से आप फ्री हो जाएंगे। तो चलिए पोस्ट को पढ़ना शुरू करते हैं और बताओ कैसे हो, चलो चलते हैं कुछ नया सा करने।

ट्रिक – 1

पहली ट्रिक को सीख लेते हैं, जैसे कि मोबाइल का चार्जर अक्सर हमारे पास होता है जिसे कि हम लोग अगर सही ढंग से ना रखें तो बहुत ही अस्तव्यस्त हो जाता है, खास तौर से जब हम कहीं बाहर ट्रेवल पर जा रहे होते हैं।

और बैग में हमें मोबाइल का चार्जर रखना है या फिर जो भी कोई चार्जर रखना है, तो उसकी तारें आपस में उलझ जाती हैं। एक सामान निकालू तो दूसरा सामान गिरता है। ऐसा ना हो, तो उसके लिए छोटी सी एक ट्रिक लाई हूं।

जैसे कि हमारे पास स्ट्रॉ तो होते ही हैं। उसे आप पेंसिल शॉपनर से धीरे-धीरे शॉप कर दीजिए। शॉप करने से ये टूटेगा नहीं। बस इस तरीके से स्क्वरिल टाइप बन जाएगा जितना आपको चाहिए उस हिसाब से आप कर लीजिए।

एक स्ट्रॉ से दो भी बन जाएंगे। तो ये देखिए, बहुत छोटा सा काम है। अब आप क्या कीजिए, मोबाइल के चार्जर को इस तरीके से थोड़ी सी तारों को बंद करके और ये स्क्वरिल जो हमने बना लिया ना हाँथ से मिनटों मे उसको आप लपेट देंगे।

लपेटने से इसका वायर छोटा हो जाएगा ना तो टूटने का डर ना ही कोई प्रॉब्लम अब इसे बैग मे डालेंगे ना बहुत ही व्यवस्थित तरीके से ये पड़ा रहेगा एक्स्ट्रा आपका कोई भी समान गिरेगा नहीं।

इस प्रकार सही ढंग से ये रखा जा सकता है। और जब भी आप चार्ज भी करते हो, तब भी वायर इधर-उधर नहीं बिखरेगी। आप आराम से चार्ज भी कर सकते हो।

ट्रिक – 2

वायर को लेकर एक और ट्रिक लाई हूं, जैसे कि हमारे पास प्रेस की वायर होती है या फिर हेयर ड्रायर की वायर होती है। बाथरूम में जब हम हेयर ड्रायर रखते हैं, उसको सही ढंग से कैसे रखें। आपने उसकी तार को पहले ऊपर ले जाना है।

और उसके बाद वापस नीचे ले जाना है। हेयर ड्रायर की तार को, पहले ऊपर ले जाना है फिर नीचे ले आना है। अब अंगूठे को उस तार पर दबाकर धीरे-धीरे बची हुई तार को इस तरीके से लपेट दें। एक दूसरे के ऊपर नहीं लाना है, बस सिस्टमिटिक तरीके से आप इस तरीके से रखिए।

आपका काम बड़ा आसान हो जाएगा और व्यवस्थित चीज जो रखी हुई होती है, वो दिखने में भी सुंदर लगती है। यह देखिए, रोज-रोज तो काम आता नहीं है। जब-जब काम आएगा, आप आराम से इसे यूज कर पाएंगे।

जब इस तरीके से आपने व्यवस्थित कर दिया, अब बची हुई जो प्लग का जगह है, उसको आप इस वायर के अंदर से निकाल दीजिए। बस अब आप जहां भी रखेंगे, उसे सही ढंग से रख पाएंगे। यह ट्रिक बच्चों कैसी लगी, मुझे कमेंट करके जरूर बताइए।

ट्रिक – 3

चलते हैं एक और ट्रिक किचन की, जो कि हमें रोजमर्रा में काम आती है। वह होता है चॉपिंग बोर्ड। चॉपिंग बोर्ड पर सिर्फ काम करना आसान तो है, लेकिन उसे सिर्फ काम करते रहो, करते रहो, वो ठीक नहीं है।

हमें टाइम टू टाइम और कुछ नहीं तो वीक में एक बार उसे हाइजीनिक तरीके से साफ करना होगा। हाइजीनिक तरीका क्या? इस पर डिटर्जेंट लगा नहीं सकते। अब इसको हम साफ कैसे करें? तो डिटर्जेंट के बिना इसे हाइजीनिक रखने का एक ही तरीका है।

आप लीजिए नमक, जी हां, नमक जो हम खाने में यूज करते हैं। नमक लीजिए, थोड़ा पानी लीजिए और नींबू का छिलका या आधा नींबू ले लीजिए। बस उसे रब कर दीजिए दोनों तरफ से।

जब आप रब करके इसे साफ करेंगे और उसके बाद वॉश करके उसे अपने आप सूखने देंगे, उसके बाद कपड़े से सुखाकर आप जब रखोगे, तो ना तो बारिश का टाइम है, इसमें फंगस लगेगी, ना ही ये इसमें बैक्टीरिया पनपेंगे।

आप रोज काम करोगे, आपका काम बड़ा आसान होगा। आप कई बार ऐसा लगता है कि हमारे घर में बैक्टीरिया पनप कहां से रहे हैं क्योंकि हमें अंदाजा ही नहीं होता कि हम ये गलत क्या कर रहे हैं। कई बार बारिश के टाइम में इसकी साइडों में फंगस लग जाती है, तो इस बात का आप खास ध्यान रखें।

ट्रिक – 4

चलते हैं आज आपको एक छोटी सी और ट्रिक बताने जैसे कि हमारे एक डलिया में ज्यादातर हम बास्केट में कप प्लेट धोके रखते जाते हैं और उसके बाद सुखा कर भी रखते हैं, वो कई बार ना बिखरे-बिखरे लगते हैं।

और बिखरे होने से कई बार वो थोड़ा साइड से टूट भी जाते हैं। और जब कप टूट जाता है, हल्का सा ही टूट जाए, लेकिन वो काम का नहीं रहता, अच्छा नहीं लगता। तो क्यों ना कप को प्लेट को इस तरीके से रखें जिससे वो बड़े दिखने में भी सुंदर लगे, मतलब सामने प्लेटफार्म पर रखो तब भी बुरे ना लगे और उन्हें गिरने का चांस भी ना हो।

तो चलिए, छोटी सी ट्रिक को ध्यान से सीखिए, आप ध्यान से पढ़ेंगे तो समझ पाएंगे। ये देखिए, चार – चार कप को आप इस तरीके से रख सकते हो और इसी तरीके से अगर आपके पास छोटे कप हैं, तो पाँच कप भी एक साथ रखे जा सकते हैं।

अब आपने जो रखा है और पहले जैसे रखे थे, उसमें फर्क आ गया ना? आप बास्केट में रखें या प्लेटफार्म पर रखें, सही ढंग से ड्रावर में रखें, इस तरीके से रखें।

ट्रिक – 5

अब बारी आती है जैसे कि मैंने उस दिन जार लिए थे, कांच के। कांच के जार मुझे बड़े पसंद आते हैं, खास तौर से अचार मुरब्बे या कई चीजें मसाले रखते हैं, तो वो खराब भी नहीं होते हैं। कांच के जार हाइजीनिक भी होते हैं।

Read Also:

शीशे की तरह चमकाएं टाइल्स को

और मैं उसका जो ये लेबल लगा हुआ होता है ना, वो हटाना चाह रही थी। कई बार तो बड़ी इजिली निकल जाता है कई बार बहुत इरिटेट करता है और हम उसे ज्यादा देर ना गैस पर भी नहीं रख सकते।

बहुत ज्यादा पानी गर्म करेंगे तो उसमें भी टाइम लगेगा हालांकि उससे भी हो जाता है कोई इशू नहीं अगर हेयर ड्रायर है तो इस तरीके से जार का ये जो पेपर है इसे आप स्टीकर है उसे आप हटा सकते हो बस कुछ सेकंड के लिए हेयर ड्रायर को चलाइए ये आराम से निकल जाता है।

आपको कोई परेशानी नहीं होगी अगर नेल से आप से हटाएंगे तो आपके नेल्स भी खराब होंगे और उससे होगा यह आपका वो जार सही ढंग से अच्छा नहीं लगेगा या फिर एक और काम होता है पहले मैंने आपके साथ बताया था।

पानी गर्म कर लीजिए और उसमें थोड़ी देर छोड़ दीजिए हेयर ड्रायर नहीं है और जब वो सॉफ्ट हो जाएगा उसके बाद ना स्क्रच ब्रश से साफ कर दीजिए क्योंकि पानी से ना ये लेवल तो हट जाते हैं लेकिन वो जो गम होता है वो लगा रहता है वो अच्छा नहीं लगता। लेकिन उसको भी हटाना बहुत जरूरी होता है हेयर ड्रायर से दोनों काम एक साथ हो जाते हैं।

ट्रिक – 6

चलते हैं अब आपको एक और छोटी सी ट्रिक बतानी है कई ऐसे काम होते हैं जिन्हें हम करना नहीं चाहते कई बार ऐसा होता है नेल्स की नेल पेंट खराब हो जाएगी आप ना यह पहनते हो ना ग्लव्स तो ग्लव्स पहनने के बाद भी आपने देखा होगा।

ये ग्लव्स ना निकल निकल जाते हैं हाथों से ऐसा होता है ना मेरे साथ तो ऐसा ही होता था तो मैंने तो ये ट्रिक फॉलो की है मुझे बड़ा अच्छा लगने लगा है अगर आपने ग्लव्स पहना उसके बाद लीजिए एक रबर बैंड रबर बैंड को आप इस तरीके से चढ़ा दीजिए।

सिर्फ ऊपर चढ़ाते हो ना तभी भी काम नहीं होता अगर आप इस तरीके से चढ़ाएंगे मतलब थम के साथ तो व बहुत ही बढ़िया तरीके से काम करेगा वर्क करेगा और आपका हाथ बिल्कुल उस गलब से निकलेगा नहीं और आप जो भी उसे साफ करना चाहे ना वो बड़े आराम से हो जाएगा।

कहने को बहुत छोटी सी ट्रिक है लेकिन हम लेडीज के लिए बहुत बड़े काम किए कई बार वॉश बेसिन के नीचे गंदगी होती है वो भी हमें साफ करनी होती है सिंक के नीचे गंदगी होती है।

या फिर बाथरूम की जाली में बहुत सारे बाल होते हैं उसे निकालना होता है। तो बहुत सारी जो परेशानियां है हमें हाथों से करने में मजा नहीं आता वो आप इस तरीके से कर सकते हो।

ट्रिक – 7

जैसे कि कोई शैंपू का पाउच है कोई भी कंपनी का शैंपू का पाउच होता है कई बार यह होता है कि हम छोटे बच्चों को नहला रहे होते हैं या फिर अपने पैर साफ करने के लिए थोड़ा सा हमें शैंपू चाहिए होता है तो ऐसे में शैंपू का पाउच हम खोल तो देते हैं।

उसके बाद ना वो लीक होता रहता है लीक होता रहता है वो गिरता रहता है लीक होने के बाद वो नीचे गिरता रहेगा यह परेशानी मुझे तो आती थी आपको आती है या नहीं मुझे कमेंट करके जरूर बताइए तो आपने इसके लिए क्या करना है।

उसको इस तरीके से अगर आप रखेंगे तो नीचे डुलेगा नहीं मतलब आपके पैसे तो बर्बाद होंगे नहीं और वो ना आपका जो सिंक के साइड का खराब हिस्सा हो जाता है वो भी खराब नहीं होगा दो आप पिन लीजिए।

जो हम कपड़े सुखाने वाली पिन लेते हैं ना बस उसको इस तरीके से लगाकर आप सामने रख देंगे तो वो पाउच सीधा का सीधा पड़ा रहेगा डुलेगा नहीं अब आप जैसे दूसरे टाइम में यूज कर सकते हो या खुद यूज कर सकते हो।

जल्दबाजी में हमसे जो गिर जाता है वो शैंपू पूरा लीक होके मतलब शैंपू तो बर्बाद हुआ सो हुआ बाथरूम साफ करना और पड़जाता है या फिर कोई गिर ही जाता है यह उलझन मेरे साथ होती थी अब नहीं होती तो यह ट्रिक आप जरूर फॉलो कीजिए।

ट्रिक – 8

चलते-चलते एक और ट्रिक आपके साथ शेयर करती हूं आज मैं आपको बताती हूं जैसे कि मेरे किचन में बहुत सारा अलमेरा ऊपर से बने हुए हैं जहां मेरा हाथ नहीं पहुंच पाता स्टूल पे चढ़ना मुझे अच्छा नहीं लगता।

ऐसे में मैं क्या करती हूं जैसे पुराना वाइपर होता है ना उसमें कोई अच्छा कपड़ा लगा देती हूं जैसे माइक्रो फाइबर का जो होता है ना कपड़ा या कोई भी कॉटन का कपड़ा लगा देती हूं कोई सॉफ्ट सा कपड़ा लगा देती हूं स्पंज होता है स्पंज लगा देती हूं।

टाइम टू टाइम चेंज करती रहती हूं और उसमें ना पिने लगा देती हूं पिने लगाने से होता क्या है ये कपड़ा बिल्कुल अच्छे से सेट हो जाता है इस पे अब आप ना उठा के बस वहीं खड़े-खड़े खाली ऊपर से डस्टिंग करते रहोगे ना सब अल्मेरा क्लीन हो जाती हैं।

बहुत सारी चीजों में हमारा हाथ नहीं पहुंच पाता हम चाहते हैं वहां की सफाई बहुत अच्छे से की जाए वरना डस्ट दिखती है जाला दिखता है अच्छा भी नहीं लगता ना तो इस तरीके से यह तरीका आपको बहुत बहुत अच्छा लगेगा बिना पानी के आप उसकी सफाई कर सकते हो।

कई बार यह भी होता है कि फैन को पूरी तरीके से साफ नहीं करना है जस्ट हल्का डस्ट लग गया है या कोई भी ऐसी ऊपर वाली जगह तो उसको ना बहुत अच्छे से आप लंबाई में पकड़ के साफ करते हो।

मेरे यहां कैमरे वगैरह लगे हैं वहां पर भी जाला लग जाता है ना तो दिखता ही नहीं है सही ढंग से तो ये सारी प्रॉब्लम ना आपको ये ठीक करेगा जो कि आपका पुराना वाइपर है जो किसी काम का नहीं है।

हालांकि ये वाइपर अभी चलेगा पर मेरे पास भी कई बार जो पुराना वाइपर होता है तो मैं इस तरीके से यूज करती हूं जस्ट मैंने आपको इसका यूज बताया है बाकी आप अपने हिसाब से करिए पोस्ट पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें फ्रेंड्स और फैमिली को धन्यवाद।

Rishu

Hey This Is Rishu. I'm A Professional Content Writer With 6 Years Writing Experience. And Here I Writes Articles Related From Health, Beauty, Blogs, Natural Treatment And Many Other Topics.

Leave a Comment