Useful Hacks for Everyday Life: ये जबरदस्त तरीके अभी से अपनाये और पैसे बचाएं

By Rishu

Published On:

Follow Us
Useful Hacks for Everyday Life: ये जबरदस्त तरीके अभी से अपनाये और पैसे बचाएं

इस पोस्ट मे आप Useful Hacks for Everyday Life और बहुत सारी ऐसी ट्रिक्स सीखेंगे जिनके बारे में आप दूर-दूर तक सोच भी नहीं सकते। तो और बताओ कैसे हो चलो चलते हैं कुछ नया सा सीखने।

Trick -1

सबसे पहली प्रॉब्लम जो हमें आती है कि हमारे पास जो ईयरफोन होता है उसे हमें ट्रैवलिंग में जरूर ले जाना होता है। बच्चों को बड़ों को सभी को, क्योंकि कुछ इंपॉर्टेंट चीज सुननी समझनी है। तो मुझे तो जरूरत पड़ती है।

उसको अगर हम पर्स में यूं रख देते हैं तो उलझ जाता है और घर में भी अगर हम रखते हैं ड्रावर में कहीं तो उलझा सा पड़ा रहता है। एक से दो हो जाते हैं तो और ज्यादा परेशानी हो जाती है।

क्यों ना उसे कुछ ऐसा किया जाए जो बहुत बढ़िया तरीके से यूज भी हो पाए और आपको आराम से मिल भी जाए। उसकी जगह भी बहुत लिमिटेड ही खर्च हो। आप इस तरीके से ईयरफोन को इस तरीके से पैक कीजिए।

आपने देखा जो कानों वाला पार्ट होता है, उसको आप अंदर से एक पिन में बंद कर दीजिए। उसके बाद वायर को लपेटते जाइए। आखिरी में उसे इस तरीके से जो हम मोबाइल में पिन डालते हैं, वो इस तरीके से लपेट दीजिए।

बहुत ज्यादा जोर से नहीं करना है, बहुत आराम से करना है। इसे रखना आसान है और इसे ढूंढने की आपको जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

Trick -2

चलते हैं एक और ट्रिक सीख लेते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि सुबह-सुबह मूड खराब होता है कि जब टूथपेस्ट का हम देखते हैं कि बहुत थोड़ा सा है। अब दो-तीन जने इसका ब्रश कैसे करेंगे?

अब इस समय मार्केट तो जा नहीं सकते, नीचे नहीं जा सकते लाने के लिए। तो कैसे किया जाए? एक पिन ले लीजिए और इसे रोल करते हुए इस तरीके से प्रेशर दीजिए। दो-तीन जने आप इसका आराम से यूज कर सकते हो ब्रश करने में।

एक और बात, कई बार ऐसा होता है कि ट्रेवलिंग में हम बड़ी वाली टूथपेस्ट नहीं ले जा सकते, बहुत छोटी है नहीं। अब ऐसे में हमें चाहिए थोड़ा सा तो थोड़ा सा अगर इस पेस्ट में है तो पिन लगाकर ले जाइए। आराम से दो-तीन दिन आपका काम हो जाएगा। छोटी सी ट्रिक है लेकिन बड़े काम की है।

Trick -3

चलते हैं आगे बढ़ते हैं। अक्सर हमारे पास ढेर सारे लेडीज को काम होते हैं जैसे किस भाजी वाले को, धोबी वाले का, पेपर वाले का और बहुत सारी चीजें हमें डायरी में लिखनी होती हैं। आप यह सारा काम पेपर और पेन पे भी करते हो। कई बार कैलेंडर पे भी करते हो।

तो हमें कई बार ना पेन मिलती नहीं है। अब पूरा हिसाब कैसे लिखें? भूल जाते हैं पेन ढूंढने में टाइम वेस्ट होता है। और कई बार हम किसी किताब को और पेन को बैग में रख के ले जाना चाहते हैं, वहां भी हमें सही सलामत मिले।

बच्चों को भी हमेशा आदत होनी चाहिए कि एक डायरी और पेन किस तरीके से आपके पास हमेशा होनी चाहिए। जब कभी आपको जरूरत पड़ जाए, आप काम करें। माना कि मोबाइल का जमाना है, हम बहुत सारे काम मोबाइल में भी कर लेते हैं।

लेकिन कई चीजें जो हमें सामने पेपर पेन पे अच्छी लगती हैं, वो मोबाइल में नहीं अच्छी लगती। मतलब हम लेडीज की तो यही आदत है। आजकल बच्चे हर चीज मोबाइल में लिख देते हैं।

मैं तो अपनी बात कर रही हूं कि मुझे डायरी पेन समय पे मिल जाए और सारी चीजें मेरा आसानी से काम हो जाए। तो मैं इस तरीके से डायरी को रखती हूं। डायरी के लिए हालांकि इसमें थ्रेड है, उसे आप बांध के रख सकते हो, खुलने की जरूरत नहीं है।

इस पेपर क्लिप से यह डायरी बंधी भी रहती है। पेन भी मुझे जगह मिल जाती है। मेरा काम बड़ा आसान हो जाता है। आपका होता है या नहीं, मुझे कमेंट करके जरूर बताइए।

Trick -4

अभी हम वो छोटी-छोटी पिंस को देख लेते हैं जो पेपर पिन में काम आती हैं। और यह ज्यादातर हमारे घर में होती हैं लेकिन समझ नहीं आता इसका यूज आप कई बार साड़ी पिन में भी यूज कर सकते हो।

अगर धीरे से चुन्नी को अटैच करना है, साड़ी को अटैच करना है, हमारे पास सेफ्टी पिन नहीं है, ऐसे में कई बार परेशानी हो जाती है। अब क्या हो? तो यह पिन आपके उस काम में भी बहुत मदद करेगी और किन कामों में मदद करेगी, चलिए वो बता देती हूं मैं।

जैसे कि एक बुकमार्क का यह बहुत अच्छा काम करती है। मैं तो कई चीजें लिखती हूं और उसके बाद जब मिलती नहीं है, तो पन्ने पलटने की बहुत आदत है। शॉर्ट पे क्या लिखा था? एमवाई के पे क्या लिखा था?

एम के पे क्या लिखा था? तो यह बुकमार्क होने से मुझे बहुत आसानी से हो जाती है। बुकमार्क और कौन से? यही पिनों से ही मैं काम करती हूं। इस तरीके से थोड़ा सा आप ट्विस्ट कीजिए और इस तरीके से बुकमार्क की तरह से यूज कीजिए।

बच्चों को भी सिखा दीजिए कि जो भी वो इंपॉर्टेंट चीज अपने नोट्स में लिखते हैं, बुकमार्क की वजह से उन्हें हर चीज आसानी से मिल जाती है। हमें पन्ने पलटने की जरूरत नहीं पड़ती है, बस फटाफट हमें याद होता है कि बुकमार्क से देख लेते हैं और आराम से हम उसका काम कर सकते हैं।

Trick -5

चलते हैं एक और ट्रिक आपको सिखाने जैसे कि कई बार ग्लास बड़ा होने की वजह से स्ट्रॉ छोटा पड़ जाता है और हम कई बार इरिटेट हो जाते हैं। स्ट्रॉ अंदर-अंदर चला जाता है। ऐसा ना हो तो उसके लिए आप यह देखिए।

बहुत बढ़िया ट्रिक है। अगर आपके ऑफिस में या कहीं आप चाय, कॉफी, कुछ पी रहे हैं, जूस पी रहे हैं और आपका स्ट्रॉ अंदर चला जा रहा है, आप इरिटेट हो रहे हो या ग्रीन टी पी रहे हो, तो आप इस तरीके से इस पिन का यूज कीजिए।

पिन के जरिए यह जो है ना स्ट्रॉ आपके ग्लास में अटका रहेगा। आप आराम से उसका यूज कर सकते हैं देखा ना आपने बड़ा गिलास है फिर भी कोई प्रॉब्लम नहीं है स्ट्रॉ छोटा है गिलास बड़ा है फिर भी कोई प्रॉब्लम नहीं है। यह पिन ने आपका काम बड़ा आसान कर दिया है।

Trick -6

कई बार कुछ ऐसे काम कर रही होती हूं लेकिन ऐसे में मेरे पास हाथ खाली नहीं है मुझे मोबाइल में वह देखना भी बहुत जरूरी है तो क्या करूं तो इसके लिए इसका एक स्टैंड बना लीजिए एक छोटी पेपर क्लिप लीजिए एक बड़ी पेपर क्लिप लीजिए और उसको इस तरीके से अटैच कर दीजिए तो आपका बड़ा काम आसान हो जाएगा।

मोबाइल स्टैंड है तो भी ठीक नहीं है तो आपका काम तो इन पिनों ने कर दिया है यह देखिए कितनी आसानी हो गई आराम से देखते रहिए और आप अपना काम भी करते रहिए।

Trick -7

चलते हैं कुछ और सीखने जैसे कि हमारे पास ट्रेवलिंग बैग होते हैं मेकअप किट होती है शेविंग किट होती हैं या फिर शॉपिंग बैग में एक छोटा हम पर्स लेके जाते हैं अब कई बार क्या होता है कुछ ऐसे होते हैं जिनका ये पिन जो है लास्ट वाला निकल जाता है।

और यह बड़ी आम बात है बहुत सारे पर्स का निकल जाता है तो इसे खोलने में और बंद करने में आपको बहुत दिक्कत होती है तो क्या करें इस पिन का जो आपका काम बड़ा आसान हो जाए।

ये देखिए और ये किट हमें बहुत यूज होती हैं ट्रेवलिंग में तो खास किट ये यूज होती हैं बस एक पिन फंसा दीजिए और आपका काम बड़ा आसान हो गया अब आप चाहे शेविंग किट में ये यूज कर सकती हैं।

मेकअप किट में यूज कर सकती हैं ट्रेवलिंग बैग में यूज कर सकते हैं किसी में भी आपका काम बड़ा आसान हो गया इसी तरीके से यह पिंस को आप हमेशा अपनी बैग में भी रखा कीजिए।


Read Also: 

10 Unique Kitchen Tips in Hindi

Unique Kitchen Tips in Hindi

Clothes Washing Tips

इस ट्रिक से हमेशा के लिए घर से भाग जाएंगे कॉक्रोच

ये ट्रिक सीख लो सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी होने का डर खत्म


जैसे कि कभी ट्रैवलिंग में जा रहे हैं बड़ा बैग है एयर बैग है और अचानक से वो पिन टूट गई उस समय बहुत इरिटेट हो रहे हो बंद नहीं हो पा रहा है तो आप इस पिन को इस तरीके से बंद कीजिए और इसमें पिन फंसा दीजिए।

और आप इस तरीके से उसका यूज कीजिए ये देखिए और मैंने तो यहां पर दो पिन फंसा दी हैं दो पिन फंसाने से और काम आसान हो गया उसको मजबूती मिल गई इतने बड़े बैग को जो काम मुझे बहुत मुश्किल लग रहा था ना वो काम देखिए कितना आसान हो गया है।

आपने देखा ना यह छोटी सी पिन ने कितना काम आसान कर दिया जो कि बड़ी ही मुश्किल हो रही थी मैंने दो पिन इसके अंदर डाल दी हैं अब ये कोई जरूरत नहीं है। इसी से ही मेरा काम तो हो जाएगा ऐसे कई बार होता है हमारी जैकेट की पिन चली जाती है कई ऐसी प्रॉब्लम आती है तो यह पिन आपको होनी चाहिए।

Trick -8

अब एक और आपके साथ शेयर करती हूं ट्रिक जो कि हमें बहुत मदद करेगी यह पेपर क्लिप पेपर क्लिप से होता यह है कि हमारे पास कई बार रेजर होते हैं अब रेजर लेडी मेल फीमेल सभी के पास होती है कई बार छोटे बच्चे उसको हाथ लगा लेते हैं।

और या फिर हम भी कभी धोखे से अपनी किट में से हाथ लगाते हैं और हाथों में खून निकल आता है क्योंकि वो शार्प होता है अब ऐसा ना हो यह गलती कभी ना करें तो हमेशा उसे इस तरीके से कवर करके ले जाएं।

जिससे आपका हाथ ना कटे और तो और आपको ना कोई प्रॉब्लम ना आए आपके बच्चा हा अगर निकालता है तो उसको भी कोई प्रॉब्लम ना आए आप निकाल रहे हो तो धोखे से आपके हाथों में भी ब्लड ना निकले। और बहुत ही सेफ्टी से ये आपका रेजर या शेविंग किट में आप रखते हो या जो भी यूज करते हो उसका यूज बड़े अच्छे से हो जाए।

Trick -9

एक और ट्रिक जाते-जाते आपको एक और बताती हूं कई बार हम जल्दी-जल्दी में काम में फंसे होते हैं ऐसे में होता यह है कि काम में ना हमें टेप की कुछ जरूरत पड़ती है टेप मशीन सब घरों में नहीं होती है सिर्फ टेप के रोल जरूर होते हैं।


Read More:

जले हुए टोस्टर को बिना रगड़े साफ करने की ये अनोखी ट्रिक


अब ऐसे में क्या होता है कि जल्दी से जल्दी में वो टेप निकलता ही नहीं है बहुत इरिटेट होते हैं वैसे इसके लिए मैंने आपको पहले भी कई सारी ट्रिक्स बताई थी जैसे पिन को लगा देना बहुत सारे काम करना इस तरीके से ये लॉक आता है।

और इस लॉक स्ट्रिप को आप इस तरीके से यदि लगा देंगे ना तो बहुत काम आसान हो जाएगा इस टेप को कुछ भी आप करोगे ना जभी भी आराम से आसानी से निकल जाएगा जभी भी यूज कर रहे हो बस इसके ऊपर ओवरलैप कर दीजिए आपका काम बड़ा आसान हो जाएगा पोस्ट पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए फ्रेंड्स और फैमिली को।

Rishu

Hey This Is Rishu. I'm A Professional Content Writer With 6 Years Writing Experience. And Here I Writes Articles Related From Health, Beauty, Blogs, Natural Treatment And Many Other Topics.

Leave a Comment